दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम की जम्मू कश्मीर की सर्वदलीय बैठक से राजनीतिक प्रगति की शुरुआत होगी: अपनी पार्टी - अपनी पार्टी

पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर की राजनीतिक पार्टियों की एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक को लेकर राज्य में सियासी घमासान मच गया है.

अपनी पार्टी के अध्यक्ष अलताफ बुखारी ने दिया बयान
अपनी पार्टी के अध्यक्ष अलताफ बुखारी ने दिया बयान

By

Published : Jun 22, 2021, 3:56 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक पहुंच स्थापित करने के प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जतायी है कि 24 जून को सर्वदलीय बैठक से केंद्र शासित प्रदेश में एक नयी राजनीतिक प्रक्रिया की शुरुआत होगी, जिससे यहां के लोगों का वास्तविक सशक्तीकरण होगा.

अपनी पार्टी के अध्यक्ष अलताफ बुखारी के नेतृत्व वाली पार्टी ने मांग की कि जम्मू कश्मीर के लोगों की चिंताएं दूर करने के लिए केंद्र ठोस भरोसा बनाने वाले कदम उठाये. पार्टी ने सोमवार को बैठक की, जिसमें उसके नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक पहुंच स्थापित करने की कोशिश को सराहा और उम्मीद जतायी कि इससे जम्मू कश्मीर में एक नयी राजनीतिक प्रक्रिया की शुरुआत होगी और यहां के लोगों के वास्तविक सशक्तिकरण के लिए रास्ता तैयार होगा.

पढ़ें:प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होगा गुपकार : फारूक

पार्टी महासचिव रफी अहमद मीर ने मंगलवार को बताया कि पार्टी ने बैठक में 'जम्मू कश्मीर के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं को प्रस्तुत करने के लिए' बुखारी को अधिकृत किया है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details