दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फटी जींस वाले बयान पर सीएम तीरथ को सोच बदलने की नसीहत - अमिताभ बच्चन की नातिक नव्या नवेली नंदा

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का सत्ता संभालते ही विवादों से नाता जुड़ने लगा हैं. हाल ही में राजधानी देहरादून में बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तरीय कार्यशाला में युवक-युवतियों की फटी जींस को लेकर सीएम तीरथ ने जो बयान दिया था, उस पर शिवसेना सासंद प्रियंका चतुर्वेदी, सपा सांसद जया बच्चन समेत कई महिलाओं ने आपत्ति जताई है.

फटी जींस वाले बयान पर राजनीतिक हस्तियों ने दी सीएम तीरथ को सोच बदलने की नसीहत
फटी जींस वाले बयान पर राजनीतिक हस्तियों ने दी सीएम तीरथ को सोच बदलने की नसीहत

By

Published : Mar 18, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 7:32 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के एक बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के कुछ ही दिन बाद सीएम रावत ने महिलाओं की 'फटी जींस' को लेकर एक बयान दे दिया था. सीएम तीरथ के इस बयान पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी, सपा सांसद जया बच्चन समेत कई महिलाओं ने आपत्ति जताई है.

फटी जींस वाले बयान पर सीएम तीरथ को सोच बदलने की नसीहत

राज्यसभा में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महिलाओं की फटी जींस पर टिप्पणी करने वाल नेता अगर वायु प्रदूषण पर ध्यान दे दें तो अच्छा होगा.

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि देश की संस्कृति और संस्कार उन पुरुषों से प्रभावित होती है, जो महिलाओं और उनकी पसंदों पर अनावश्यक टिप्पणी करते हैं. सोच बदलो मुख्मंत्री रावत जी, तब ही देश बदलेगा.

शिवसेना सासंद प्रियंका चतुर्वेदी

ये भी पढ़ें :फटी जींस विवाद : शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दी सीएम रावत को नसीहत

सपा सांसद जया बच्चन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिलाओं को लेकर दिए गए इस तरह के बयान हिंसा को बढ़ावा देते हैं.

जया बच्चन ने कहा, 'इस तरह के बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते. उच्च पदों पर आसीन लोगों को सोच-समझकर सार्वजनिक बयान देने चाहिए. आप आज के समय में ऐसी बात करते हैं कि आप किसी के कपड़ों के आधार पर बताएंगे कि कौन संस्कारी है कौन नहीं. यह बुरी मानसिकता है और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को प्रोत्साहित करती है.'

ये भी पढ़ें :DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उत्तराखंड के सीएम की टिप्पणी को बताया शर्मनाक

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सीएम कहते हैं कि NGO चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?

महुआ मोइत्रा

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर कहा, 'इंसानियत तो इन्हें कटी-फटी चाहिए, पर बेटियों की आज़ादी पर बेड़ियाँ बंधी चाहिए. कभी 'हाफ कट', कभी फटी जींस. देश की बेटियों की आवाज बन जाइए, इस मानसिकता के खिलाफ बहस कराइए.'

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत को लिखा कि 'हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए, यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है. मैं अपनी फटी जींस पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी, शुक्रिया'

नव्या नवेली नंदा का पोस्ट

बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के मंच से सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि आजकल के युवक-युवतियां फटी जींस पहनकर अपनी अमीरी झलकाने का प्रयास करते हैं. जबकि यह सीधे तौर पर उनके संस्कारों को झलकाता है. इसके लिए युवक-युवतियों के अभिभावक जिम्मेदार हैं. इस बयान के बाद से ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विपक्ष नेताओं के साथ ही सेलिब्रेटियों के निशाने पर आ गए हैं.

Last Updated : Mar 18, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details