नई दिल्ली : सेंट्रल विस्टा पर नई संसद के उद्घाटन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. विपक्षी दलों ने पहले इसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई संसद के उद्घाटन पर सवाल खड़े किये थे. कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है. इससे पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की थी कि वह 28 मई को नई संसद के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी. मंगलवार को टीएमसी की ओर से इस तरह की घोषणा सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी समारोह के बहिष्कार बात कही. बुधवार को बिहार में सत्ता में सहभागी राष्ट्रीय जनता दल ने भी ट्वीट कर समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है.
जिन पार्टियों ने की बहिष्कार की घोषणा :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कज़बगम, आम आदमी पार्टी, शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगल काची, राष्ट्रीय लोकदल, तृणमूल कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), राष्ट्रीय जनता दल, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, राष्ट्रीय सम्मेलन, क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी, मरुमलार्ची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
बता दें कि विपक्ष की आपत्ति है कि नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए ना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को. टीएमसी और आप दोनों ही पार्टियों ने इसे भारत की राष्ट्रपति के अपमान के रूप में परिभाषित किया है. मंगलवार को तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि संसद सिर्फ एक नई इमारत नहीं है, यह पुरानी परंपराओं, मूल्यों, मिसालों और नियमों के साथ एक प्रतिष्ठान है, यह भारतीय लोकतंत्र की नींव है. पीएम मोदी इस बात को नहीं समझते हैं. उनके लिए रविवार को नए भवन का उद्घाटन उनके खुद के बारे में है... इसलिए हम इसका बहिष्कार करते हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नहीं कराना उनका अपमान है. पार्टी रविवार को नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करेगी. आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया कि संसद भवन के उद्घाटन समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को आमंत्रित नहीं करना उनका घोर अपमान है. यह भारत के दलित आदिवासी और वंचित समाज का अपमान है. आम आदमी पार्टी मोदी के विरोध में उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी, जो महामहिम राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं कर रहे हैं.
कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जगह पीएम मोदी द्वारा नई संसद के उद्घाटन पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति को उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं करने पर सरकार के ऊपर 'बार-बार मर्यादा का अपमान' करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नई संसद के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित नहीं किया जा रहा है.