फिरोजाबाद:जनपद में भारतीय जनता पार्टी के एक 'नेताजी' का सियासी ड्रॉमा सामने आया है. यह नेता जी नगर निगम के पूर्व उप सभापति भी रह चुके हैं और वर्तमान में एक वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नेताजी यह कह रहे हैं कि उन्हें ठाकुरों का और ब्राह्मणों का वोट नहीं चाहिए. यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पार्टी की भी जमकर किरकिरी हुई. इसके बाद नेता जी ने मीडिया के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई और कहा कि उनसे गलती हुई है जो आगे नहीं होगी.
इन नेताजी का नाम योगेश शंखवार है, जोकि दलित समाज से ताल्लुक रखते हैं. यह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. नगर निगम के वार्ड संख्या 11 से यह पिछले चुनाव के दौरान बीजेपी की ही सीट पर पार्षद चुने गए थे. उसके बाद नगर निगम के उप सभापति भी चुने गए थे. इस बार इनका वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया है. लिहाजा, उनकी पत्नी मंजूदेवी शंखवार चुनाव मैदान में हैं.