हैदराबादः देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव का परिणाम कल यानी गुरुवार 10 मार्च को आ जाएगा. लेकिन सभी कंटेस्टेंट की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. 2022 के लिए हुकूमत की जंग के परिणाम के साथ किसके हाथ हुकूमत की चाबी लगेगी और किसकी सियासत हिचकोले खाएगी, ये नई सुबह के बाद पता चल जाएगा. इसमें अब काफी कम वक्त बचा है और महज एक रात का फासला है. लेकिन इसका एक-एक पल काटना राजनेताओं के लिए मुश्किल हो रहा है. लोगों के जेहन में प्रसिद्ध सीरियल महाभारत का गीत भी है..यही रात अंतिम, यही रात भारी. निश्चित तौर पर 10 मार्च से पहले वाली रात काफी कशमकश भरी है. क्योंकि इसी के बाद अगले दिन की सुबह कुछ राजनीतिक दलों और नेताओं के लिए उम्मीदों का उजाला लेकर आने वाली है तो कुछ के लिए कसक दे जाने वाली है. बहरहाल, इस रात को लेकर हर राजनीतिक दल अपने-अपने मन में कई-कई मंसूबे पाले बैठा है.
बुधवार की रात यानी 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले वाली रात है. इसको लेकर नफा-नुकसान का गणित तो लगाया ही जा रहा है, भविष्य का आकलन भी किया जा रहा है. चूंकि इलेक्शन से देश की राजनीति की दिशा तय होनी है, अगले समीकरणों का रसायन तय होना है. जिसे जुटाना होगा तो उसके संतुलन के उपाय भी तलाशने होंगे. इसलिए इस पर नजर ऐसे राजनीतिक दलों की भी है जो यहां कंटेस्टेंट नहीं हैं और भविष्य में देश की दिशा को लेकर तमाम गणितबाजों की भी धुकधुकी लगी हुई है. इधर एक्जिट पोल ने उलझन बढ़ा दी है, जिससे यह रात काटनी मुश्किल हो गई है.
यह पक्का है कि उत्तर प्रदेश 2022 के चुनाव परिणाम से देश की नई राजनीतिक की दिशा तय होगी. सत्ता पर आसीन योगी आदित्यनाथ की बात करें तो अगर योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर से उत्तर प्रदेश में बनती है तो यह नई बीजेपी वाली नया यूपी होगा, जिसमें योगी बीजेपी का चेहरा होंगे. यूपी योगी का होगा और योगी के जिम्मे यूपी की सियासत का हर स्वरूप होगा. दरअसल, योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए दूसरे राज्यों में बीजेपी के एक ऐसे ब्रांड अंबेस्डर हो गए हैं, जिनका हर चुनाव प्रचार में होना जरूरी भी है. क्योंकि ये बीजेपी की भगवा धार के दूसरे खेवैय्या हैं. अगर पांच राज्यों में हुए चुनाव से पहले वाले चुनाव की बात कर लें तो चाहे बात पश्चिम बंगाल की हो या बिहार की, योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों जगहों पर जमकर प्रचार किया था.
2017 में जब बीजेपी उत्तर प्रदेश में बंपर सीट जीती थी और सरकार बनाने की स्थिति में आई थी तो चेहरा साफ नहीं था लेकिन इस बार चेहरा बिल्कुल साफ है तो अगर योगी फिर यूपी की गद्दी पर आसीन होते हैं तो उनके तेवर भी नए होंगे. मामला यह भी है कि 2022 में होने वाले बाकी राज्यों के चुनाव और 2023 में राजस्थान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की गोलबंदी से 2024 के फतह की तैयारी होगी और यह भी उत्तर प्रदेश की यही राजनीति तय करेगी. इतनी बड़ी जिम्मेदारी का बोझ 10 मार्च को यूपी बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे योगी आदित्यनाथ पर आना है तो संभव है कि वहां भी बचे हुए समय को काटना भारी तो पड़ ही रहा होगा.
बात अखिलेश यादव की करें तो उत्तर प्रदेश की सियासत में जिस तरीके से अखिलेश यादव ने सब कुछ ला दिया है. अगर सत्ता की चाबी उनके पास आती है तो पूरे देश में नेतृत्व और राजनीतिक बदलाव की एक नई कहानी उत्तर प्रदेश लिख देगा. अखिलेश यादव ने जिस राष्ट्रीय स्तर के मोदी विरोधी फ्रंट और योगी के विरोध की राजनीति से जीत हासिल करेंगे. इसी के साथ राष्ट्रीय फलक पर अखिलेश यादव की सियासी कद और बढ़ेगा. लेकिन अगर किसी कारण से सपा जीत का आंकड़ा नहीं पार कर पाती है तो अखिलेश यादव पर सियासी संकट इस रूप में भी होगा कि नेतृत्व की जिस नाव में अखिलेश यादव अपने पिता को हटाकर खुद सवार हुए थे, शिवपाल यादव नाराज हुए थे हालांकि अब साथ आ गए. लेकिन पारिवारिक खटपट फिर सुनाई दे सकती है. फिलहाल भले ही अर्पणा यादव नाराज होकर बीजेपी में चली गईं, अखिलेश को बड़ी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा.