जयपुर.राजस्थान में सैनेटरी नैपकिन उपयोग के बाद पर्यावरण अनुकूल निस्तारण के लिए अब पॉलिसी बनेगी. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बैठक में भूपेश ने आई एम शक्ति उड़ान योजनान्तर्गत वितरित किए जा रहे सैनेटरी नैपकिन के उपयोग के बाद निस्तारण को लेकर आ रही शिकायतों के बाद शीघ्र राज्य स्तरीय नीति बनाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उड़ान योजना के तहत सभी स्कूलों, आंगनबाड़ियों पर नियमित रूप से सैनेटरी नैपकिन आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.
इसलिए जरूरी है पॉलिसीः राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं और बच्चियों को निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए आई एम शक्ति उड़ान योजना शुरू की हुई है. इस योजना के तहत लाखों महिलाओं के पास हर महीने सैनेटरी नैपकिन अलग-अलग माध्यमों से उपलब्ध कराया जा रहा ह, लेकिन इन सैनेटरी नैपकिन के निस्तारण को लेकर अभी भी जागरूकता का अभाव है. इसलिए बैठक में मंत्री भूपेश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैनेटरी नैपकिन निस्तारण पर्यावरण के अनुकूल हो इसको लेकर पॉलिसी जारी करें. इस पॉलिसी के जरिए सभी को नैपकिन के निस्तारण के बारे में बताया जाएगा , जरूरत पड़ने पर इसके लिए जागरुकता अभियान भी चलाएंगे. पॉलिसी नहीं होने से सैनेटरी नैपकिन खुले में फेंकने से कई तरह की अन्य बीमारियां होने का खतरा है. पॉलिसी बनती है तो उसमें दंड और जुर्माने का प्रावधान भी होगा.