सीधी :सड़के देश की तरक्की में हमेशा योगदान देती है और राज्य के विकास में सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. लेकिन जहां पर सड़के नहीं हो और वहां किसी शव को कंधों पर उठाकर ले जाना पड़े, तो ये यहां व्यवस्था अपने आप पर सवाल खड़े कर देती है.
मध्य-प्रदेश के सीही जिले में जमोडी थाना क्षेत्र में सड़क नहीं होने से पुलिस ने शव को कंधे पर रखकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. पुलिसकर्मियों ने 2 किलोमीटर तक शव को कंधे पर रख कर अस्पताल तक ले गए.
आपको बता दें कि जमोडी थाना क्षेत्र में आने वाले पणखुरी नंबर 1 में रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव को पस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाना था, लेकिन सड़क ना होने के कारण पुलिस का वाहन मृतका के घर तक नहीं पहुंच सका. इसलिए पुलिसकर्मियों ने बास की बल्लियों के सहारे अपने कंधे पर शव रख कर मृतका को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.
इसे भी पढ़ें-मनरेगा में चार साल में हुआ 935 करोड़ रुपये का गबन: कांग्रेस