दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश: पुलिस ने कंधे पर रखकर शव को पहुंचाया अस्पताल - shoulder and took her to hospital in sidhi

मध्य-प्रदेश में सड़क नहीं होने से पुलिस ने शव को कंधे पर रखकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. पुलिसकर्मियों ने 2 किलोमीटर तक शव को कंधे पर रख कर अस्पताल तक ले गए.

कंधे पर रखकर शव को अस्पताल ले जाती पुलिस
कंधे पर रखकर शव को अस्पताल ले जाती पुलिस

By

Published : Aug 22, 2021, 12:16 AM IST

सीधी :सड़के देश की तरक्की में हमेशा योगदान देती है और राज्य के विकास में सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. लेकिन जहां पर सड़के नहीं हो और वहां किसी शव को कंधों पर उठाकर ले जाना पड़े, तो ये यहां व्यवस्था अपने आप पर सवाल खड़े कर देती है.

मध्य-प्रदेश के सीही जिले में जमोडी थाना क्षेत्र में सड़क नहीं होने से पुलिस ने शव को कंधे पर रखकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. पुलिसकर्मियों ने 2 किलोमीटर तक शव को कंधे पर रख कर अस्पताल तक ले गए.

शव को कंधे पर रखकर अस्पताल पहुंचते पुसिसकर्मी

आपको बता दें कि जमोडी थाना क्षेत्र में आने वाले पणखुरी नंबर 1 में रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव को पस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाना था, लेकिन सड़क ना होने के कारण पुलिस का वाहन मृतका के घर तक नहीं पहुंच सका. इसलिए पुलिसकर्मियों ने बास की बल्लियों के सहारे अपने कंधे पर शव रख कर मृतका को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-मनरेगा में चार साल में हुआ 935 करोड़ रुपये का गबन: कांग्रेस

यह हमारी ड्यूटी- उप पुलिस अधीक्षक

इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी की है. प्रशंसा पाने के लिए पुलिस ये नहीं करती. एसपी ने इस मामले में पुलिसकर्मियों की तारीफ की है.

पुलिसकर्मियों ने कंधे पर रखकर शव अस्पताल पहुंचाया

सीधी जिले के पणखुरी नंबर 1 में अज्ञात कारण से एक महिला ने खुद से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. जैसे ही जानकारी पुलिस को लगी तत्काल मौके पर पहुंच कर विवेचना में शुरू कर दिया. मृतका को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाना था, लेकिन सड़क खराब थी इसलिए पुलिसकर्मियों कंधे पर शव रखकर अस्पताल पहुंचाया.

- शेषमणि मिश्रा, थाना प्रभारी, जमुई थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details