एर्नाकुलम (केरल): कोच्चि में आर्म्ड रिजर्व कैंप से जुड़े एक पुलिसकर्मी को उसके दोस्त के घर से सोने के 10 आभूषण चुराने के (policeman stole gold jewelery) आरोप में गिरफ्तार किया गया है. राज्य पुलिस बल में यह दूसरी ऐसी घटना है जिसने पुलिस बल की छवि को खराब किया है. इससे पहले कोल्लम के कांजीरापल्ली में एक दुकान से आम चोरी करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आम चुराते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो भी सामने आया था.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात एआर पुलिसकर्मी अमल देव को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि अमल देव ने 13 अक्टूबर को नजारक्कल में अपने दोस्त नतेसन के घर से सोने के 10 आभूषण (Policeman stole jewelry from friend's house) चुराए थे. नटेसन ने अपने घर से सोना गायब होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने फिर इस अवधि के दौरान उसके घर आने वालों की सूची निकाली और अमल देव को शक के घेरे में ले लिया.