प्रयागराज:उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अब बाहुबली माफिया अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद पर शिकंजा कसने में जुट गई है. पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में अली की कितनी भूमिका थी, उसकी पड़ताल करने में जुट गई है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ के साथ ही नैनी सेंट्रल जेल में अली और लखनऊ जेल में बंद उमर की भूमिका भी रही है.
24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और भाई अशरफ को नामजद आरोपी बनाने के साथ ही अतीक के बेटों को भी आरोपी बनाया गया था. जांच के बाद अतीक अहमद के चार बेटों की भूमिका इस घटना की साजिश में शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. पुलिस साक्ष्यों के आधार पर अतीक अहमद के बेटों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगी. फिलहाल, पुलिस अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद बेटे अली अहमद को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, जिससे कि उससे पूछताछ की जा सके.
बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर चुकी है. जल्द ही पुलिस की तरफ से कोर्ट में कस्टडी रिमांड की अर्जी दाखिल की जाएगी. पुलिस अली अहमद से पूछताछ के लिए 7 दिनों की कस्टडी रिमांड की मांग कर सकती है. कस्टडी रिमांड मंजूर होने के बाद पुलिस उससे उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े तमाम सवालों के जवाब जानने की कोशिश करेगी. क्योंकि, पुलिस अभी भी उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई सवालों के जवाब तलाश रही है.