दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch Video : पटना में प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर मिर्ची पाउडर और पत्थर से हुआ था हमला.. इसलिए BJP कार्यकर्ताओं पर बरसी लाठी? - पटना एसएसपी राजीव मिश्रा

पटना में विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पिटाई से एक कार्यकर्ता की मौत भी हो गई, ये तो घटना का एक पहलू है लेकिन अब दूसरा पहलू भी सामने आया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने दावा किया है प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस पर मिर्ची पाउडर और पत्थर से हमला किया गया था. इसी वजह से भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मिर्ची पाउडर डाला
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मिर्ची पाउडर डाला

By

Published : Jul 13, 2023, 10:48 PM IST

पटना में पुलिस पर मिर्ची पाउडर और पत्थर से हमला

पटना:बिहार की राजधानी पटना में पुलिस लाठीचार्ज का बीजेपी समेत पूरा विपक्ष आलोचना कर रहा है. सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लग रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का दावा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा था लेकिन राज्य सरकार के इशारे पर भारतीय जनता पार्टी पर लाठियां चटकाई गई. जिस वजह से उनके एक कार्यकर्ता की मौत हो गई. वहीं प्रशासन का दावा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पहले उन पर हमला किया था, मजबूरन उन्हें एक्शन लेना पड़ा. तस्वीरों में मिर्च पाउडर मिलने की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़ें: Lathi Charge in Patna: 'कोई बदला नहीं लिया गया.. ये सब बेकार की बातें', BJP के आरोपों पर बोले तेजस्वी

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर मिर्ची पाउडर डाला?:अगर तस्वीरों को देखें और वहां मौजूद पुलिस के बयानों पर यकीन करें तो साफ होता है कि पुलिसकर्मियों पर मिर्ची पाउडर से हमला हुआ था. कई पुलिस वालों की आंखों में मिर्च का पाउडर फेंका गया था. जिस वजह से न केवल उन्हें तकलीफ उठानी पड़ी, बल्कि आवेश में आकर उनको लाठीचार्ज करना पड़ा.

'मेरी आंख सूज गई, दिखाई नहीं देती':मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी पवन कुमार की आंखों में भी मिर्ची पाउडर पड़ा है. जिस वजह से उन्हें काफी दर्द हो रहा था. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी आंखें सूज गई हैं. बहुत दर्द हो रहा, दिखाई भी नहीं दे रही है. उनके हाथों पर भी मिर्च के पाउडर साफ दिखाई दे रहे थे.

पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने क्या कहा?:उधर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी कहा कि जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उन पर मिर्ची पाउडर और पत्थर से हमला कर दिया गया. ऐसे में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को नियमों के तहत कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि मामले में 59 लोगों को नामजद किया गया है और अन्य की पहचान की जा रही है.

"प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में एक सभा करने की अनुमति दी गई थी. उसमें किसी भी प्रकार का जुलूस और विधानसभा मार्च की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बावजूद मार्च निकाला गया और जब उसे रोका गया तो नियम तोड़कर मार्च को आगे लेकर जाने का प्रयास किया गया. पुलिस पर मिर्ची पाउडर और पत्थर से हमला किया गया. इसके बाद भीड़ को हटाने के लिए नियम के तहत कार्रवाई की गई"-राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

लाठीचार्ज में बीजेपी कार्यकर्ता की मौत:रोजगार और शिक्षक भर्ती समेत अन्य मामलों को लेकर गुरुवार को बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला था. गांधी मैदान से विधानसभा के लिए जैसे ही मार्च आगे बढ़ा, डाक बंगला चौराहे के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. आलम ये हुआ कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस लाठीचार्ज में जहानाबाद के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत हो गई. हालांकि एसएसपी ने कहा कि मौत का कारण नहीं पता लेकिन अभी तक की जांच में पता चला है कि उसका लाठी चार्ज से कोई लेना-देना नहीं है. मौत का कारण पोस्टमार्टम में पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details