दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब : प्रदर्शनकारी स्कूली शिक्षकों पर दागे आंसू गैस के गोले, पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल - tear gas to stop protesting teachers

पंजाब में प्रदर्शनकारी स्कूली शिक्षकों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. पढ़ें पूरी खबर...

प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारी

By

Published : Jul 6, 2021, 5:44 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आधिकारिक आवास तक पहुंचने के लिए चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर लगाए गए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने वाले स्कूली शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया.

अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग को लेकर अस्थाई शिक्षक पिछले कई दिनों से मोहाली में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड भवन के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

अस्थाई शिक्षक संघ के बैनर तले उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को घेरने की योजना बनाई थी.

जब महिलाओं सहित कई प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बैरिकेड तोड़कर जाने की कोशिश की, तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोकने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे.

पढ़ें :-69 हजार सहायक शिक्षक भर्तीः OBC, SC अभ्यर्थियों का शिक्षा मंत्री के आवास पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने दावा किया कि उनमें से कुछ को चोटें आई हैं.

उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details