पलामूः धर्म परिवर्तन मामले में महिला को छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ ले गई है. सोमवार की देर रात छत्तीसगढ़ की सूरजपुर पुलिस पलामू पहुंची थी. छत्तीसगढ़ पुलिस महिला को अपने साथ ले गई है, जबकि युवक को तरहसी थाना के माध्यम से घर भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः Conversion in Palamu: छत्तीसगढ़ की महिला और लड़का पहुंचे पुलिस के पास, धर्म परिवर्तन के विरोध में हंगामा
दरसल छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक महिला का पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन किया गया था. पूरे मामले की जानकारी महिला के पति और परिजन पलामू पहुंचे थे. परिजनों के रविवार को पलामू पहुंचने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ था. सोमवार को महिला और आरोपी युवक ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
मामले में पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क किया था. सोमवार की रात 12:30 बजे के करीब छत्तीसगढ़ पुलिस महिला को अपने साथ ले गई है. पूरे मामले में पांकी के विधायक डॉ शशि भूषण मेहता और अन्य संगठन ने संज्ञान लेते हुए हंगामा भी किया था. इसे लेकर सोमवार को टाउन थाना और समाहरणालय में हंगामा भी हुआ.
इसे भी पढ़ेंः Conversion in Palamu: छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपी जाएगी महिला, विधायक समेत कई संगठनों ने किया धर्मांतरण के खिलाफ रोड मार्च
दरसल छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के रहने वाली बीएड की एक छात्रा ने छत्तीसगढ़ में एक नितिन नाम के लड़के के साथ शादी की थी. बीएड की परीक्षा देने के दौरान ही गायब हो गई थी. मामले में परिजनों ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी. महिला के गायब होने का पूरा रिकॉर्ड सीसीटीएनएस पर भी अपलोड है. महिला के पति और परिजनों को दो अगस्त को पत्र मिला था. पत्र में मुखिया और पंचायत सचिव के हस्ताक्षर मौजूद थे. महिला के धर्म परिवर्तन कर शादी करने के बाद कही गई थी. मुखिया और पंचायत सचिव को 5 जुलाई को हस्ताक्षर द्वारा पत्र जारी किया गया, जबकि परिजनों को 25 जुलाई को स्पीड पोस्ट किया गया है.