प्रयागराजःबाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को प्रयागराज पुलिस के साथ ही यूपी एसटीएफ तलाश कर रही है. 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के बाद से शाइस्ता परवीन फरार है. यूपी समेत अन्य प्रदेशों में भी उसको तलाशा जा रहा है. इसी बीच शाइस्ता को तलाश रही पुलिस की टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. लेकिन शाइस्ता का कोई सुराग नहीं मिला है. सूत्रों के अनुसार शाइस्ता परवीन के ऊपर घोषित इनाम की राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख करने की संस्तुति की जाने वाली है.
ड्रोन से सर्च ऑपरेशन भी चलायाःअतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद भी शाइस्ता परवीन के सामने न आने के बाद उसकी तलाश में पुलिस की टीम तेजी से जुट गयी है. इसी कड़ी में पुलिस की एक टीम शाइस्ता की तलाश में पहुंची दिल्ली पहुंची है. दिल्ली में ही शाइस्ता परवीन का बेटा असद भी कुछ दिनों तक छिपा हुआ था.अब उसी नेटवर्क का इस्तेमाल कर शाइस्ता परवीन दिल्ली में शरण लेने की सूचना पुलिस को मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी सूचना के बाद प्रयागराज की एक पुलिस टीम दिल्ली में डेरा डाल चुकी है और वहीं पर शाइस्ता की तलाश में जुटी हुई है. 50 हजार की इनामी शाइस्ता की तलाश में पुलिस अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान वाले चकिया इलाके से लेकर बम्हरौली और कौशाम्बी बॉर्डर तक छापामारी कर रही है. इसके साथ ही शाइस्ता की तलाश में गंगा और यमुना के कछारी इलाके में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है. हालांकि अभी तक शाइस्ता की सटीक लोकेशन नहीं मिल सकी है. शाइस्ता के बारे में यह भी हल्ला मचा हुआ है कि वो विदेश भाग चुकी है. जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शाइस्ता परवीन का पासपोर्ट प्रयागराज में नहीं बना है.