कोंडागांव :छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले केफरसगांव इलाके में एक नाबालिग दुष्कर्म के बाद गर्भवती हो गई थी. नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया था. 29 जनवरी को बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए बच्चे के शव को घर में ही दफना दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दफनाए गए बच्चे के शव को क्रब से बाहर निकालकर डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया.
थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन आरोपी का कहना है कि बच्चा उसका नहीं है. इस वजह से डीएनए टेस्ट कराना था. 29 जनवरी को ही बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने मौत की जानकारी नहीं दी और शव को दफना दिया. आगे की जांच के लिए तहसीलदार की उपस्थिति में दफनाए गए शव को निकाला गया है.
पुलिस ने बताया कि पांच दिसंबर, 2020 को फरसगांव थाना क्षेत्र की एक नाबालिग ने थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता से रेप आठ महीने पहले हुआ था. पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया बताया था कि पुष्कर नायक नाम के युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उसने किसी को न बताने की धमकी दी.