श्रीनगर : आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Toiba ) से जुड़े तीन व्यक्तियों को इस महीने की शुरुआत में यहां एक कश्मीरी पंडित व्यवसायी (Kashmiri Pandit businessman) की दुकान पर काम करने वाले एक सेल्समैन (salesman) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एजाज अहमद लोन, नसीर अहमद शाह और शौकत अहमद डार के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने नवंबर के दूसरे सप्ताह में श्रीनगर के बोहरी कादल (bohri-kadal) इलाके के पास संदीप मावा की दुकान पर काम करने वाले इब्राहिम अहमद की हत्या कर दी थी.
अधिकारी ने कहा कि महाराजगंज पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया था और अपराध की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान अधिकारियों को अपराध में लोन, शाह और डार की संलिप्तता के बारे में पता चला. प्रवक्ता ने कहा, 'बाद में उन्हें मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के दौरान उन्होंने कबूल किया कि वे अपराध में शामिल थे.'