हल्द्वानी : उत्तराखंड के केंद्रीय कारागार सितारगंज के कैदी ने एक मृत व्यक्ति की बरसी का विज्ञापन पढ़कर यह अंदाजा लगाया कि उसके परिजन बहुत अमीर हैं. उसने आनन-फानन में फोन करके 50 लाख की रंगदारी मांग ली, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. उसको 50 लाख की रंगदारी मांगना भारी पड़ गया.
50 लाख की रंगदारी मामले की भनक पुलिस को लगी और वह जांच में जुट गई. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 2 महिलाओं समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें, यह पूरा मामला जिले के जय गुरु ज्वेलर्स की मालकिन रीता खंडेलवाल से जुड़ा है. रीता खंडेलवाल से 1 फरवरी को ₹50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. इस केस का मुख्य आरोपी राहुल राठौर केंद्रीय कारागार सितारगंज में सजा काट रहा है. राहुल राठौर ने जेल से 50 लाख की रंगदारी की मांग की थी. ऐसे में पुलिस अब कैदी राहुल राठौर को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. वहीं, जेल में मोबाइल और सिम कैसे पहुंचा इसको भी लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने 50 लाख की रंगदारी मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रीता खंडेलवाल ने 1 फरवरी को हल्द्वानी कोतवाली में 50 लाख रुपए की रंगदारी मामले में तहरीर दी थी. तहरीर में रीता ने बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी है. साथ ही आरोपी ने रंगदारी नहीं देने पर बच्चों सहित उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से रंगदारी मांगने वालों को गिरफ्तार किया है.