कलबर्गी:कर्नाटक के कलबर्गी में रविवार रात एक कुख्यात अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपराधी को गोली मार दी. आरोपी की पहचान अब्दुल जफर के तौर पर हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अब्दुल भीड़भाड़ वाले इलाके में दोनों हाथों में तेज धार हथियार लेकर लहरा रहा था और इलाकाई लोगों को डरा रहा था. पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी, जब वह हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला करने की कोशिश कर रहा था.
पुसिल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी एक हाथ में तलवार और दूसरे में चाकू लिए लोगों को डरा रहा था. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने आरोपी को सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया. आरोपी को अपनी तरफ आता देख एसआई ने आत्मरक्षा में आरोपी के पैर में गोली मार दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है, जब अब्दुल जफर तेज धार हथियार लेकर कलबर्गी नगर के सुपरमार्केट इलाके में सब्जी मंडी के सामने मुख्य सड़क पर बेधड़क घूम रहा था.
मामले की जानकारी होने पर चौका थाने के एसआई वहीद कोतवाल व उनकी टीम मौके पर पहुंच गई. व्यापारियों और इलाके के लोगों को हथियार के बल पर डरा रहे जफर को पुलिस ने सरेंडर करने को कहा, लेकिन आरोपी जफर ने पुलिस की एक नहीं सुनी और हथियार से पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. तभी पीएसआई वहीद कोतवाल ने डराने के लिए हवा में गोली चला दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने हवाई फायरिंग का ध्यान नहीं दिया और वह लगातार पुलिस की ओर बढ़ रहा था, जिसके बाद एसआई ने आरोपी के बाएं पैर पर गोली मार दी.
पढ़ें:Girl dies by suicide in Korba: डॉगी की मौत पर बॉयफ्रेंड ने किया परेशान, लड़की ने कर ली आत्महत्या
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गोली से घायल जफर को पुलिस ने कलबर्गी के जेम्स अस्पताल में भर्ती कराया और यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बसवेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस आयुक्त चेतन आर, डीसीपी अद्दुर श्रीनिवासुलु, एसीपी दीपन ने घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है. घटना को लेकर चौक थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना का पूरा सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.