हैदराबाद :प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा (narcotic drug marijuana) तेलुगू राज्यों में भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाया जा रहा है. हालांकि सरकार और पुलिस गांजा लेकर आने वाले परिवहन के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, लेकिन इसके बावजूद ड्रग्स माफिया को रोकने में सफलता नहीं मिल पा रही है.
इस क्रम में आज टास्क फोर्स ने तेलंगाना के संगारेड्डी जिले (sangareddy district) में अवैध रूप से ले जा रहे छह क्विंटल से अधिक गांजा (Six Quintals of marijuana ) जब्त किया है.
दरअसल, सोमवार को पुलिस को जिले में ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली, जिसके बाज पुलिस तुरंत हरकत में आई और वाहनों की तलाशी शुरू की. इस दौरना पुलिस को एक लॉरी में गांजा मिला. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर गांजा जब्त कर लिया है.
इस सबंध में पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने गांजा को कचरे के ढेर के नीचे छिपा रखा था. मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.