दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 29, 2021, 3:27 PM IST

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना में पुलिस ने लॉरी से छह क्विंटल गांजा जब्त किया

तेलंगाना में पुलिस ने एक लॉरी से छह क्विंटल गांजा जब्त किया है. सोमवार को पुलिस को जिले में ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली, जिसके बाज पुलिस तुरंत हरकत में आई और वाहनों की तलाशी शुरू की. इस दौरना पुलिस को एक लॉरी में गांजा मिला. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर गांजा जब्त कर लिया है.

तेलंगाना में पुलिस ने लॉरी से छह क्विंटल गांजा जब्त किया
तेलंगाना में पुलिस ने लॉरी से छह क्विंटल गांजा जब्त किया

हैदराबाद :प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा (narcotic drug marijuana) तेलुगू राज्यों में भारी मात्रा में अवैध रूप से ले जाया जा रहा है. हालांकि सरकार और पुलिस गांजा लेकर आने वाले परिवहन के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, लेकिन इसके बावजूद ड्रग्स माफिया को रोकने में सफलता नहीं मिल पा रही है.

इस क्रम में आज टास्क फोर्स ने तेलंगाना के संगारेड्डी जिले (sangareddy district) में अवैध रूप से ले जा रहे छह क्विंटल से अधिक गांजा (Six Quintals of marijuana ) जब्त किया है.

दरअसल, सोमवार को पुलिस को जिले में ड्रग्स तस्करी की सूचना मिली, जिसके बाज पुलिस तुरंत हरकत में आई और वाहनों की तलाशी शुरू की. इस दौरना पुलिस को एक लॉरी में गांजा मिला. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर गांजा जब्त कर लिया है.

तेलंगाना में पुलिस ने लॉरी से छह क्विंटल गांजा जब्त किया

इस सबंध में पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने गांजा को कचरे के ढेर के नीचे छिपा रखा था. मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.

आरोपी ने कम कीमत में गांजा खरीदा और नरसीपट्टनम में लॉरी में लाद दिया था. बाद में उन्होंने इले स्क्रैप (डंप) ले गए, जहां उन्होंने इसके लिए स्क्रैप बिल बनवाया और योजना बनाई कि यदि चेकपोस्ट पर कोई समस्या आती है, तो वह पुलिस को स्क्रैप बिल दिखाएंगे.

पढ़ें - cyber crime: तेलंगाना पुलिस ने नोएडा में 17 साइबर ठग गिरफ्तार किये

पुलिस ने बता कि उन्हें इसके बारे में जानकारी मिली और उन्होंने वाहन की चेकिंग शुरू की और इस तरह छह उनके हाथ छह क्विंटल गांजा लगा.इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये है.

पुलिस ने कहा कि हालांकि मुख्य आरोपी अनिल कुमार फरार हो गया है, हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details