इंदौर:मध्य प्रदेश में महिला अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हर दिन एक नया मामला सामने आता है. इसी सिलसिले में एक व्यक्ति (gang rape in indore) ने अपनी पत्नी को दोस्त और नौकर के सुपुर्द कर डाली. इसकी शिकायत लेकर पत्नी पुलिस के पास पहुंची तो पीड़िता की शिकायत पर पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ गैंगरेप और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, पुलिस ने पत्नी से दरिंदगी (gang rape in indore) मामले में आरोपी पति के फार्म हाउस से कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं, जिसमें महंगी शराब, सेक्स टॉय, ऑडी कार शामिल हैं. बता दें, आरोपी पति राजेश पेशे से बिल्डर है.जानकारी के मुताबिक उसने अपने फार्म हाउस को अय्याशी का अड्डा बना रखा था. फार्म हाउस में लग्जरी कमरे भी बने थे, जो ऐशोआराम की तमाम सुविधाओं से लैस थे.
क्या था मामला ?
बता दें, बिल्डर राजेश विश्वकर्मा ने मेट्रीमोनियल साइट (marriage on metrimonial site in indore) के जरिए छत्तीसगढ़ की 32 वर्षीय युवती से शादी की. शादी के बाद वह उसे अपने फार्म हाउस पर ले आया. यहां आरोपी लगभग 45 दिन तक युवती के साथ रेप करता रहा. यही नहीं उसने पीड़िता को अपने दोस्तों और नौकर को भी परोसा. बार-बार सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़िता के साथ गैंगरेप किया.
अय्याशी के लिये बनाया था फार्म हाउस
युवती के साथ दरिंदगी करने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा के फार्म हाउस पर ऐशोआराम की हर चीज मौजूद थी. कमरों में महंगे बेड, सोफे, अलमारियां और अन्य सामान रखा था. राजेश का नौकर विपिन इस फार्म हाउस की देखरेख करता था. पुलिस की सर्चिंग में यहां मंहगी शराब की बोतलें, अलग से बनाया गया बार और कॉटेज बने मिले हैं. फार्म हाउस में घूमने के लिए छोटी ट्रैवलिंग की गाड़ियां और स्पोर्ट्स साइकिल और कार भी रखी हैं. पुलिस ने यहां से ऑडी कार भी बरामद की है.