नई दिल्ली :दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा नाम के शख्स की चाकूओं से गोद कर हत्या किए जाने का मामला अब गरमाता जा रहा है. जहां एक ओर रिंकू की हत्या के बाद से रिश्तेदारों का आना-जाना शुरू हो गया है. वहीं, दूसरी ओर राजनीति से जुड़े लोग भी पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे हैं.
रिंकू शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने पांचवें आरोपी ताजुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया है. ताजुद्दीन के परिवार का कहना है कि ताजुद्दीन मौके पर वारदात के वक्त मौजूद नहीं था, घर पर खाना खाकर सीधे अस्पताल पहुंचा फिर भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मंगोलपुरी थाना पुलिस पहले भी इसी मामले में जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर चुकी है. बर्थडे पार्टी में हुए शुरुआती झगड़े में बीच-बचाव करने के दौरान विवाद रिंकू और जाहिद के बीच होने लगा. फिर विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने रिंकू के घर पर हमला कर दिया. रिंकू अपने घर से चाकू निकालकर हमला करने के लिए आया, लेकिन इसी दौरान हमलावरों ने रिंकू को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया.
मंगोलपुरी इलाके में रिंकू हत्याकांड से नाराज भीड़ ने शुक्रवार को आरोपियों के घर पर पथराव किया. हालांकि पथराव से पहले आरोपियों के परिजन घर छोड़कर जा चुके थे. वहीं, मृतक के परिजनों ने भी पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू हत्याकांड के बाद से मंगोलपुरी के ब्लाक समेत पूरे इलाके में तनाव पसरा हुआ था. इसी दौरान 300 के करीब लोगों ने जमा होकर के ब्लॉक स्थित आरोपियों के घर पर पथराव करना शुरू कर दिया. गनीमत रही कि आरोपियों के परिजन बुधवार को ही घर छोड़कर चले गये थे. इस हमले में घर के शीशे आदि टूट गये. यही नहीं भीड़ ने आरोपियों के एक रिश्तेदार के घर पर भी पथराव किया. हालांकि सुरक्षा बलों ने पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को काबू में किया.
दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के बाद इस मामले में राजनीति इस कदर गरमा गई है कि सुबह से ही लगातार तमाम हिंदू संगठनों और बीजेपी के नेताओं का आना-जाना जारी है.
वहीं, दूसरी ओर इलाके में तनाव का माहौल भी बन गया है, जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर मुआयना करने के लिए स्वयं पहुंचे हुए हैं. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से निगरानी की जा रही है. साथ ही इलाके में तमाम सुरक्षा बलों की भी तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो.
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात कुछ लोगों ने रिंकू नाम के शख्स की चाकू से मारकर हत्या कर दी थी. दूसरी ओर जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जबकि एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात कर दिया गया है.
पश्चिमी दिल्ली के मंगोलपुरी में हुई बुधवार को 24 साल के रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है. सुबह से ही लगातार तमाम हिंदू संगठनों, बीजेपी और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियों के नेताओं का मृतक के परिवार से मिलना जारी है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
नंद किशोर गुर्जर ने साधा केजरीवाल पर निशाना
नंद किशोर गुर्जर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल मुसलमानों के घर तो पहुंच जाते हैं, लेकिन हिंदुओं के परिवार की सुध लेने तक नहीं जाते, क्या हिंदुओं ने देश की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया.
1 करोड़ रुपये का सरकार दे मुआवजा
नंद किशोर गुर्जर ने इस घटना को आतंकवाद से जोड़ने हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना पर पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए और सभी आरोपियों का फ्लेट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर तुरंत फांसी की सजा दिलवानी चाहिए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए है. वहीं ड्रोन से इलाके में नजर भी रखी जा रही है. बता दें कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और सभी 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बीजेपी कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या के मामले में राजनीति गरमा गई है. शुक्रवार सुबह दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी, साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के तौर पर 5 लाख रुपये की मदद करने की घोषणा की है. आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा की केजरीवाल और उनके नेता दूसरे राज्यों में ऐसे मुद्दों पर पहुंच जाते हैं, लेकिन यहां पर सीएम केजरीवाल ने आकर परिवार की सुध नहीं ली है. अब ऐसे में हम मांग करते हैं कि केजरीवाल सरकार तुरंत पीड़ित परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करे.