दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अगवा किए गए आतंकी के भाई को पुलिस ने छुड़ाया - पुलिस ने छुड़ाया

जम्मू-कश्मीर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक आतंकी के भाई को अगवा कर लिया था. पुलिस ने उसे छुड़ा लिया है. शकील अहमद को कुछ बंदूकधारी अगवा कर ले गए थे.

पुलिस ने छुड़ाया
पुलिस ने छुड़ाया

By

Published : Oct 16, 2021, 7:37 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा 'अपह्रत' किए गए व्यक्ति को बचा लिया गया है. वह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के निकलूरा इलाके से 'गिरफ्तार' आतंकवादी का भाई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'शकील अहमद जिसे अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था पुलवामा पुलिस ने छुड़ाया है.' इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि कुछ पिस्तौल वाले लोग शकील अहमद सोफी के घर के अंदर घुस गए और उसे अपने साथ ले गए.

पुलिस ने 'अपहरण किए गए व्यक्ति' की तलाश करने के लिए अभियान शुरू किया था. शकील के भाई शमीम अहमद सोफी को 1 अक्टूबर को निकलूरा गांव के बागों में पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया था. उसके पास से एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था.

पढ़ें- पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर मार गिराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details