अमरावती :आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले (Kadapa District) की पुलिस ने 30 फीट गहरे कुएं में गिरी एक 70 वर्षीय महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला. दरअसल, यह कुआं खेती के उद्देश्य से खोदा गया था जो कि इस्तेमाल में नहीं था.
यह दुर्घटना आंध्र प्रदेश के दुवुरू मंडल ( Duvuru Mandal) के इंदिराम्मा कॉलोनी ( Indiramma Colony) की है. वेंकटम्मा नामक महिला कुएं में गिरने के बाद मदद के लिए आवाज लगाई. रोने की आवाज सुनकर एक चरवाहे ने कुएं की ओर देखा तो एक बुजुर्ग महिला कुएं में दिखी, और बाहर निकलने के लिए मदद मांगी.