नई दिल्ली: कोर्ट ने शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की हत्या के मामले में आरोपी साहिल खान की पुलिस रिमांड तीन दिन और बढ़ा दी है. गुरुवार को आरोपी की दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी हुई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तीन दिन के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी साहिल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और यह स्पष्ट नहीं बता रहा है कि हत्या के बाद उसने चाकू को कहां छुपाया है. पहले साहिल ने कहा था कि उसने चाकू रिठाला के मैदान में फेंका था. वहां पुलिस ने काफी मेहनत की, लेकिन चाकू नहीं मिला. इसके बाद उसने बताया कि बस से बुलंदशहर जाते हुए उसने रास्ते में चाकू फेंक दिया था, लेकिन उसने उस जगह का नाम नहीं बताया कि रास्ते में कहां चाकू फेंका था. इसलिए अभी उससे पूछताछ बाकी है और हथियार बरामद करने के लिए कम से कम तीन दिन के रिमांड की जरूरत है, जिस पर कोर्ट ने रिमांड बढ़ा दी.
गौरतलब है कि शातिर साहिल खान जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है और पुलिस को जानबूझकर उलझा रहा है. उसे लग रहा था कि पुलिस को इधर-उधर उलझा कर वह किसी तरह से दो दिन की रिमांड पूरी कर लेगा. उसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. वह चाहता है कि पुलिस हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद न कर सके. लेकिन उसकी चाल काम नहीं आई और पुलिस को तीन दिन की रिमांड और मिल गई.