दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Delhi Murder Case: आरोपी साहिल की पुलिस रिमांड तीन दिन बढ़ी, पुलिस ने कहा - नहीं हो सकी है चाकू की बरामदगी

शाहबाद डेयरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोपी साहिल खान की पुलिस रिमांड तीन दिन बढ़ा दी गई है. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू अभी तक बरामद नहीं हुआ है. ऐसे में आरोपी से पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड जरूरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 1, 2023, 12:08 PM IST

नई दिल्ली: कोर्ट ने शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की हत्या के मामले में आरोपी साहिल खान की पुलिस रिमांड तीन दिन और बढ़ा दी है. गुरुवार को आरोपी की दो दिन की पुलिस रिमांड पूरी हुई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने तीन दिन के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी साहिल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और यह स्पष्ट नहीं बता रहा है कि हत्या के बाद उसने चाकू को कहां छुपाया है. पहले साहिल ने कहा था कि उसने चाकू रिठाला के मैदान में फेंका था. वहां पुलिस ने काफी मेहनत की, लेकिन चाकू नहीं मिला. इसके बाद उसने बताया कि बस से बुलंदशहर जाते हुए उसने रास्ते में चाकू फेंक दिया था, लेकिन उसने उस जगह का नाम नहीं बताया कि रास्ते में कहां चाकू फेंका था. इसलिए अभी उससे पूछताछ बाकी है और हथियार बरामद करने के लिए कम से कम तीन दिन के रिमांड की जरूरत है, जिस पर कोर्ट ने रिमांड बढ़ा दी.

गौरतलब है कि शातिर साहिल खान जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है और पुलिस को जानबूझकर उलझा रहा है. उसे लग रहा था कि पुलिस को इधर-उधर उलझा कर वह किसी तरह से दो दिन की रिमांड पूरी कर लेगा. उसके बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा. वह चाहता है कि पुलिस हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद न कर सके. लेकिन उसकी चाल काम नहीं आई और पुलिस को तीन दिन की रिमांड और मिल गई.

ये भी पढ़ेंः 'हेलो पुलिस, मेरा पति खुदकुशी करने जा रहा है, प्लीज बचाओ', PCR ने दरवाजा तोड़कर बचाई शख्स की जान

साहिल ने अभी तक पुलिस को यह भी स्पष्ट नहीं बताया है कि उसने चाकू कहां से खरीदा था. साहिल के साथ ही इस मामले से जुड़े कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस का प्रयास है कि इससे मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों से आमने सामने पूछताछ करें.

ये भी पढ़ेंः Delhi Murder Case: साहिल से दोस्ती के बारे में माता-पिता को थी जानकारी, समझाने पर भी नहीं मानती थी बेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details