हल्द्वानीः मुखानी रोड पर हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें सफारी कार एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारती है. जिससे स्कूटी दूर तक घसीटते हुए जाती है. इस हादसे में हर्षिता नाम की एक युवती की मौत हो गई थी. जबकि, दूसरी युवती घायल है. जो अभी हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है. वहीं, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है तो कार को कब्जे में ले लिया है.
दरअसल, बीती रोज यानी होली के दिन मुखानी के व्यवसायी संजीव वर्मा की बेटी हर्षिता वर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जबकि, उसकी सहेली लवी जोशी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. अब पुलिस ने इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सफारी कार मुखानी चौराहे से सुशीला तिवारी की तरफ आ रही है. जबकि, हर्षिता वर्मा स्कूटी से अपनी सहेली को घर छोड़ने के लिए मुखानी की ओर जा रही है.
तभी मुखानी रोड पर केवीएम स्कूल के पास करीब दोपहर 12:09 बजे सफारी कार सवार स्कूटी पर सामने से जोरदार टक्कर मारता है. जिससे स्कूटी जमीन पर गिरने के बाद सड़क पर रगड़ते हुए कई मीटर दूर तक चली जाती है. एक और वीडियो में एक्सीडेंट के बाद सफारी चालक कार को भगाते हुए जाता दिख रहा है. जिसका स्कूटी सवार पीछा कर पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. स्कूटी सवार सफारी कार चालक को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो तेज गति से गाड़ी भगा देता है.
संबंधित खबरें पढ़ेंःहल्द्वानी सड़क हादसे में युवक और युवती की मौत, 5 लोग घायल