मुंबई:महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक पत्रकार को कथित तौर पर कार से कुचलकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को हत्या का मामला दर्ज किया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. कई मीडिया संगठनों ने पत्रकार शशिकांत वारिशे की मौत की जांच की मांग की थी और दावा किया था कि वारिशे ने स्थानीय भूमि डीलर पंढरीनाथ अम्बेरकर के खिलाफ खबर की थी. पंढरीनाथ अम्बेरकर को प्रस्तावित रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना का समर्थक बताया जाता है.
मीडिया संगठनों ने दावा किया कि अम्बेरकर ने सोमवार को रत्नागिरी जिले के एक पेट्रोल पंप पर पत्रकार की बाइक को अपनी कार के नीचे कुचल दिया. वारिशे ने मंगलवार को कोल्हापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-BSF spots Pakistani drone in Punjab : पंजाब के गुरदासपुर में BSF ने देखा पाकिस्तानी ड्रोन, सर्च ऑपरेशन जारी