दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Obscene act in Metro: दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत पर पुलिस ने दर्ज की FIR, स्वाति मालीवाल ने भेजा था नोटिस

दिल्ली मेट्रो में एक युवक द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें, वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली मेट्रो और पुलिस को नोटिस भेजा था.

delhi news
दिल्ली मेट्रो

By

Published : Apr 29, 2023, 7:10 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो में कई तरह की हरकतें सामने आती रहती है. इस मामले को लेकर जब कोई वीडियो वायरल होता है, तो मेट्रो की खूब चर्चा होती है और इससे लाखों लोगों को शर्मिंदगी भी महसूस होती है. ऐसे ही एक अश्लील हरकत करने वाले युवक का वीडियो वायरल होने पर मेट्रो पुलिस ने संबंधित धारा में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

डीसीपी मेट्रो का काम देख रहे एयरपोर्ट डीसीपी देवेश महेला ने बताया कि सेक्शन 294 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की छानबीन की जा रही है. गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो में एक लड़की के बगल में बैठकर एक युवक अश्लील हरकत (हस्तमैथुन) कर रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अश्लील हरकत करने वाले युवक का दूसरी लड़की ने चुपके से वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

स्वाति मालीवाल ने भेजा था नोटिसः यह वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी हरकत में आ गई थी. उन्होंने तुरंत दिल्ली पुलिस और मेट्रो पुलिस को नोटिस भेजा और पुलिस अधिकारियों से कहा कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करें. युवक की हरकत को शर्मनाक बताते हुए तुरंत एक्शन लेने की मांग की. वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि क्या दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित हैं? दूसरे ने लिखा की लड़की के बगल में बैठकर अगर दूसरा युवक गलत हरकत कर रहा है तो बाकी पैसेंजर को उसके हड्डी तोड़ देनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः sexual harassment case: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली में दो FIR, पोक्सो एक्ट भी लगा

फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए होती है हरकतेंः गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली मेट्रो की कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे हैं, जिसको लेकर मेट्रो पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है और कार्रवाई भी की है. हालांकि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले कुछ यूजर्स अपने फॉलोअर की संख्या को बढ़ाने के लिए भी इस तरह की उटपटांग हरकत करते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः Minor Student murder: सिगरेट पीते देखा तो 8वीं के स्टूडेंट की 2 नाबालिग सहपाठियों ने की हत्या

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details