नई दिल्ली:दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) में गुरुवार को को-ऑप्टेड सदस्यों के चयन के दौरान हुए हंगामे को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.
आरोप है कि बादल दल के तिलक नगर से सदस्य आत्मा सिंह लुबाना ने गुरुद्वारा चुनाव निदेशक पर जूता फेंका. इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी वहां पर हंगामा किया, जिनके बारे में एफआईआर में अधिकारी ने शिकायत दी है.
जानकारी के अनुसार पश्चिम विहार निवासी नरेंद्र सिंह गुरुद्वारा चुनाव में बतौर निदेशक कार्यरत हैं. गुरुवार को सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी 2021 के चुने हुए कुछ सदस्यों पर उन्होंने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने शिकायत में बताया है कि चुनाव के बाद पहली बैठक गुरुवार को आईटीओ में आयोजित की गई थी. यह बैठक को-ऑप्टेड के 2 सदस्य चुनने के लिए बुलाई गई थी. इस बैठक में उन्होंने जब आपत्ति के बारे में पूछा तो कुछ आपत्तियां बताई गईं. लिखित रूप में भी उन्हें आपत्तियां दी गईं.