दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sirohi Police Action: गुजरात जा रही कार से हवाला के 3 करोड़ रुपए बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार - Police took major action in Sirohi

राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की (Three crore rupees recovered from the car) है. मंडार थाना इलाके में पुलिस ने एक कार से तीन करोड़ रुपए बरामद किए है. साथ ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Sirohi Police Action
Sirohi Police Action

By

Published : Mar 5, 2023, 5:07 PM IST

सिरोही. जिले के मंडार थाना पुलिस ने रविवार को नोटों से भरी एक कार को पकड़ा है. पुलिस ने कार को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें तीन करोड़ रुपए बरामद हुए. साथ ही मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि ये पैसे हवाला के हैं.

मंडार थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर मंडार टोलनाके पर रविवार को नाकेबंदी की जा रही थी, उसी दौरान सिरोही से गुजरात की ओर जा रही कार को रुकवाया गया. इस दौरान कार चालक से पूछताछ की गई तो वह संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को कार में किसी संदिग्ध वस्तु के होने का शक हुआ, जिस पर कार की तलाशी ली गई. कार के सीट के नीचे एक अलग से एक बॉक्स मिला, जिसे खोला गया तो नकदी से भरा बंडल मिला. पुलिस ने रुपए समेत कार को जब्त किया.

पढ़ें :Fraud Case in Sikar: धोलेरा स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नोट गिनने के लिए मंगवाई मशीन, हवाले के हैं रुपए :थानाधिकारी ने बताया कि बड़ी संख्या में नकदी बरामद होने के बाद थाने में नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई. रुपए को गिना गया, जिसमें 500 और 2000 के नोट शामिल थे. गिनती के दौरान कार से तीन करोड़ रुपये बरामद हुए. उन्होंने बताया कि यह रुपए हवाले के थे जो जोधपुर से गुजरात के गांधीनगर के जा रहे थे.

पढ़ें :Loot accused arrested: नौकर ही निकला लूट की वारदात का सरगना, साथियों संग ऐसे दिया घटना को अंजाम

दो आरोपी गिरफ्तार, इनकी भूमिका रही अहम : मंडार थानाधिकारी भंवरलाल के अनुसार, इस मामले में मंडार पुलिस ने गुजरात के मेहसाणा निवासी सुरेन्द्र भाई पुत्र माधवलाल पटेल और नीलेश पुत्र अमृतलाल पटेल को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई में मंडार थाना पुलिस के ओम प्रकाश और जूठाराम की अहम भूमिका रही. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि कितने लोगों के रुपए थे और कहां डिलेवरी देनी थी. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details