जयपुर. जयपुर पुलिस की कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में स्थित सहीपुरा के एक फार्म हाउस पर चल रही शराब पार्टी पर रेड डाली (Police raids casino liquor dance party). पुलिस ने मौके से बाहर से बुलाई गई 13 युवतियों सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने मौके से 9 हुक्का, 21 जोड़ी ताशपत्ती, 7 टेबल, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 23 लाख 71 हजार 408 कैश बरामद किए हैं. वहीं गिरफ्तार किए गए लोग तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. जिनमें कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर अंजया, बेंगलुरु का तहसीलदार श्रीनाथ और एक कॉलेज का प्रोफेसर के.एल.रमेश भी शामिल हैं. पार्टी में मौजूद सभी लोग हाई प्रोफाइल हैं.
फार्म हाउस पर चल रहा था शराब और शबाब का खेल. दबिश के दौरान वहां का नजारा देखकर पुलिस हैरत में रह गई. शराब के नशे में धुत लोग फिल्मी गानों पर पर थिरक रहे थे. जिसके बाद पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. जुआ खेल रहे लोगों ने भागने की कोशिश भी की. लेकिन पुलिस जाप्ते की मुस्तैदी के कारण वहां से कोई भाग नहीं पाया. फार्म हाउस में शराब परोसने के साथ ही डांस पार्टी के साथ 5 टेबल पर ऑनलाइन कैसीनो चल रहा था.
पढ़ें:जयपुर पुलिस पकड़े गए 145 बदमाशों की चल-अचल संपत्ति और गैंग की खंगाल रही कुंडली... पुलिस को मिल सकते हैं अहम सुराग
23 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद: एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में स्थित सहीपुरा फार्म हाउस पर पुलिस ने छापा मारकर 84 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से 23 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि जिस जगह पार्टी चल रही थी वहां शराब की बोतलों का ढेर लगा हुआ था. इसके साथ ही लोगों को वहां पर हुक्का भी परोसा जा रहा था. शराब के नशे में लोग मदहोश थे, जब पुलिस ने रेड की तो कई लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
दिल्ली की इवेंट कंपनी खिला रही थी जुआ:मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक इवेंट कंपनी की ओर से फार्म हाउस (Police raid in Farm House) को 2 दिन के लिए किराए पर लेकर कैसीनो पर जुआ खिलवाया जा रहा था. जुआ खेलने वालों में कई बड़े नाम भी शामिल हैं. जुआ खेलने के लिए अधिकतर लोग दूसरे शहरों से जयपुर पहुंचे थे, जो फार्म हाउस में ही बने कमरों में रुके थे.
फॉर्म का संचालक और इवेंट मैनेजर गिरफ्तार:एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा ने बताया कि पार्टी में मौजूद लोगों को बाहर से बुलाई गई महिलाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही थी. जिसके बाद मानव तस्करी की धाराओं में पुलिस ने इवेंट मैनेजर नरेश मल्होत्रा उर्फ राहुल उर्फ बबलू और उसके बेटे मनवेश, फार्म हाउस मैनेजर मोहित सोनी, मेरठ निवासी मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी मनीष नेपाल में भी इस तरह के इवेंट आयोजित करवा चुका है. वो भारत में अलग-अलग शहरों के जुआरियों के संपर्क में रहता है. मनीष ने ही नरेश मल्होत्रा और मनवेश को यह पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए कहा था. जिन्होंने जयपुर निवासी किशन से संपर्क कर उसे फार्म हाउस बुक कराने व अन्य तमाम व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
प्रति व्यक्ति लिए गए 2 लाख रुपये :आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि फार्म हाउस के मैनेजर मोहित सोनी ने नरेश मल्होत्रा, मनवेश और मनीष शर्मा के साथ मिलकर इस पार्टी में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति से 2-3 दिन फार्म हाउस में ठहरने, जुआ खिलाने और अय्याशी कराने की एवज में 2 लाख रुपये लिए थे. जुआ खेलते और अय्याशी करते गिरफ्तार किए गए लोगों में पुलिसकर्मी, शिक्षक, व्यापारी और अलग-अलग फील्ड के हाईप्रोफाइल लोग शामिल हैं.