कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों मेंपुलिस द्वारा नशे के व्यापारियों पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है. इसी कड़ी में कुल्लू जिले में पार्वती घाटी के शिल्हा गांव में कुल्लू पुलिस की टीम ने दबिश देकर एक और सफलता हासिल की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलवर राजस्थान निवासी युवक के नाम पर रेव पार्टी (kullu police raid on rave party in shilha) का आयोजन किया जा रहा था. ऐसे में कुल्लू पुलिस द्वारा उपरोक्त जगह पर अचानक दबिश दी गई.
दबिश के दौरान हेमंत तोमर नामक युवक के कब्जे से कुल 201 बोतल अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद हुई. वहीं, इस दौरान 46 ग्राम चरस और 27,230 रुपये भी बरामद हुए. उपरोक्त अंग्रेजी शराब और बीयर बाहरी राज्यों से लाकर यहां पर आने वाले पर्यटकों को रेव पार्टी के दौरान पिलाने के लिए यहां लाई गई थी. पुलिस ने हेमंत तोमर नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आगामी जांच के लिए आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इसके अलावा पार्टी के संचालक युवक कशिश गुलयाणी निवासी राजस्थान उम्र 24 से 6.43 ग्राम एमडीएम 0.18 ग्राम एलएसडी दो लाख नौ हजार रुपये भी बरामद हुए हैं.