हसन : कर्नाटक के हसन जिले के अलुरु तालुक में चल रहे एक रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा है. मामले में पुलिस ने 100 से अधिक युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है. पार्टी कर रहे युवक और युवतियों के पास से शराब और नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं. वहीं पार्टी का आयोजक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एसपी श्रीनिवास गौड़ा और उनकी टीम ने अलुरु तालुक में होन्करवल्ली के पास एक निजी प्रॉपर्टी पर चल रही रेव पार्टी पर छापा मारा. इस दौरान कई जिलों के पहुंचे युवक और युवतियों के साथ-साथ 20 से अधिक लग्जरी कारें और 50 से अधिक बाइकें मिली.