दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कस्बा टीकाकरण घोटाला : देबंजन के खिलाफ तीसरी शिकायत दर्ज, पूछताछ में पुलिस को मिले कई तथ्य - भारतीय दंड संहिता

कस्बा टीकाकरण घोटाले (Kasba vaccination scam) में देबंजन (Debanjan) के खिलाफ न्यू मार्केट थाने (New Market Police Station) में तीसरी शिकायत दर्ज कराई गई है. उस पर आपराधिक साजिश और जालसाजी सहित भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code-IPC) की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं.

देबंजन के खिलाफ तीसरी शिकायत दर्ज
देबंजन के खिलाफ तीसरी शिकायत दर्ज

By

Published : Jun 25, 2021, 1:03 PM IST

कोलकाता : कस्बा टीकाकरण घोटाले (Kasba vaccination scam) में मुख्य आरोपी देबंजन (main accused Debanjan) के खिलाफ न्यू मार्केट थाने (New Market Police Station) में तीसरी शिकायत दर्ज कराई गई है. उस पर आपराधिक साजिश और जालसाजी सहित भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code-IPC) की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा देबंजन से पूछताछ में कई जानकारियां सामने आई हैं. उसने पुलिस पूछताछ में अपनी अस्थिर जीवनशैली के बारे में बताया.

हालांकि, देबंजन पढ़ाई में अच्छा है, लेकिन उसकी अस्थिर मानसिक स्थिति के कारण वह कोई काम नहीं कर पाता है. सबसे पहले, उसने चारुचंद्र कॉलेज में आनुवंशिकी का अध्ययन शुरू किया. लेकिन एक साल बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और विद्यासागर कॉलेज में डिस्टेंस लर्निंग शुरू कर दी. इसके बाद उसने ये पढ़ाई भी छोड़ दी और गाना शुरू कर दिया.

पढ़ें :विवादास्पद भाषण मामले में पुलिस ने मिथुन से पूछताछ की

पुलिस की पूछताछ के दौरान देबंजन ने बताया कि उसके पास मोन पाखी, बोल्ड चाइल्डहुड आदि गानों के कई एलबम हैं, लेकिन अपनी अस्थिर मनोवृत्ति के कारण देबंजन संगीत से भी दूर हो गए. बाद में देबंजन ने हैंड सैनिटाइजर और मास्क का कारोबार शुरू किया.

आईपीएस मुरलीधर शर्मा ने बताया कि देबंजन से रातभर पूछताछ चली. जिसके बाद उसके बयान को रिकार्ड कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details