कोलकाता : कस्बा टीकाकरण घोटाले (Kasba vaccination scam) में मुख्य आरोपी देबंजन (main accused Debanjan) के खिलाफ न्यू मार्केट थाने (New Market Police Station) में तीसरी शिकायत दर्ज कराई गई है. उस पर आपराधिक साजिश और जालसाजी सहित भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code-IPC) की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इसके अलावा देबंजन से पूछताछ में कई जानकारियां सामने आई हैं. उसने पुलिस पूछताछ में अपनी अस्थिर जीवनशैली के बारे में बताया.
हालांकि, देबंजन पढ़ाई में अच्छा है, लेकिन उसकी अस्थिर मानसिक स्थिति के कारण वह कोई काम नहीं कर पाता है. सबसे पहले, उसने चारुचंद्र कॉलेज में आनुवंशिकी का अध्ययन शुरू किया. लेकिन एक साल बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और विद्यासागर कॉलेज में डिस्टेंस लर्निंग शुरू कर दी. इसके बाद उसने ये पढ़ाई भी छोड़ दी और गाना शुरू कर दिया.