प्रयागराजःपूर्व सांसद अतीक अहमद से ज्यादा इनामी अब उसके तीसरे नंबर का बेटा असद हो गया है. दरअसल, अतीक अहमद, उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और अतीक अहमद के दो बेटों पर सरकार की तरफ से इनाम घोषित किया जा चुका है. अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद अहमद ने जुर्म की दुनिया में ऐसी एंट्री मारी कि उसके पीछे उत्तर प्रदेश के साथ ही कई अन्य प्रदेशों की पुलिस पड़ गई. दो हफ्ते से फरार असद तक पुलिस और एसटीएफ पहुंचने में नाकाम साबित हुई है. ऐसे में डीजीपी की ओर से उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी असद पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है. साथ ही इस हत्याकांड के शामिल चार दूसरे शूटरों गुड्डू मुस्लिम, साबिर,अरमान और गुलाम पर भी पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
प्रयागराज में 24 फऱवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों में अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का नाम भी शामिल है. इस पूरी वारदात के दौरान सफेद कार से काले कपड़े में उतरे जिस शूटर ने उमेश पाल औऱ पुलिस वालों को दौड़ाकर गोली मारी थी उसे असद अहमद बताया जा रहा है. वारदात के बाद गाड़ी और कपड़े बदलकर असद फरार हो चुका है. यूपी पुलिस और एसटीएफ पंजाब से लेकर बिहार और बंगाल तक उसकी तलाश कर रही हैं. इसके साथ ही असद के नेपाल भागने की संभावना है. इसके तहत पुलिस नेपाल सीमा की लगातार निगरानी कर रही है. असद ने जुर्म की दुनिया में इतना बड़ा कांड करके कदम रखा कि उसके खिलाफ दर्ज पहले मुकदमे ने ही उसे अपने खानदान का सबसे बड़ा इनामी बदमाश बना दिया. असद के खिलाफ दर्ज हुए हत्या के पहले मुकदमे में ही वह खानदान का सबसे बड़ा इनामी बदमाश बन गया है. इनाम के मामले में वह अपने पिता और चाचा से भी आगे निकल गया.
बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद ने तीस साल से ज्यादा समय तक जुर्म की दुनिया में जितना नाम कमाया उसके तीसरे नंबर के बेटे असद ने उतना नाम सिर्फ चार दिन में ही कमा लिया. जुर्म की दुनिया के बड़े-बड़े माफिया भी अतीक के इस बेटे के कारनामे से दंग हो गए हैं. अतीक के बेटे ने जिस तरह से गैंग बनाकर सरेआम जीटी रोड पर उमेश पाल और दो पुलिस वालों को शूटआउट में मौत के घाट उतारा है उसके बाद विधानसभा में इस मुद्दे के उछलने के बाद सीएम योगी का गुस्सा सातवें आसमान पर था. उसी का नतीजा है कि पुलिस औऱ एसटीएफ की टीमें लगातार असद औऱ उसके साथियों की तलाश में जुटी हुयी है.