दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन में निकले बाहर तो पुलिस ने कराई ऐसी मस्ती, भुलाए नहीं भूलेंगे - बेवजह घूमना

कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. हालात यह है कि रोज सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. वहीं कुछ लोग घर ने बाहर निकल कर बेपरवाह हो सड़क पर घूम रहे हैं, ऐसे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से निपट रही है.

rajasthan
rajasthan

By

Published : May 15, 2021, 7:32 PM IST

झालावाड़ :कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. हालात यह है कि रोज सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. वहीं कोरोना के चलते मौत होने का भी सिलसिला लगातार जारी है. बावजूद इसके भी कुछ लोग लाॅकडाउन के दौरान लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ऐसे में पुलिस भी लापरवाह लोगों के खिलाफ सख्ती करती नजर आ रही है. बगैर किसी आवश्यक काम के सड़क पर घूमने वाले लोगों को जहां पुलिस फिल्मी गानों और लोकगीतों पर डांस करा रही है. वहीं कई तरह के शारीरिक व्यायाम करवाकर भी अनोखी सजा दे रही है.

लॉकडाउन में निकले बाहर तो पुलिस ने कराई ऐसी मस्ती.

ऐसा ही नजारा झालावाड़ शहर से सामने आया, जहां बगैर किसी आवश्यक कार्य से घूमने वाले दो युवकों को पुलिस ने जब सड़क पर पकड़ा तो वे पुलिस को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. ऐसे में पुलिस ने उन्हें अनोखी सजा देते हुए फिल्मी गानों और लोक गीतों पर डांस करने की सजा दी. काफी देर तक दोनों युवक सड़क पर लोक गीत की धुन पर डांस करते रहे.

इस दौरान पुलिस वालों ने भी इन लोगों के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए. वहीं कई जगहों पर पुलिस लाॅकडाउन तोड़ने वाले ऐसे लापरवाह युवकों से शारीरिक व्यायाम करवाकर भी अनोखे तरीके से सजा दे रही है.

पढ़ेंः'तौकते' तूफान : केरल में चंद सेकेंड में समुद्र में समा गया दो मंजिला मकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details