दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिना मास्क लगाए घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने कराया उठक-बैठक

जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इसी क्रम में मंगलवार को ऑपरेशन मास्क चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे लोगों से उठक-बैठक कराई गई.

मास्क
मास्क

By

Published : Apr 6, 2021, 6:00 PM IST

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आने वालों के मास्क की जांच की जा रही है. इस दौरान बिना मास्क के दिखने वाले लोगों को ऑन स्पॉट सजा दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें :पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल्ली रेलवे पुलिस ने लोगों को बांटे मास्क

वसूला जाएगा जुर्माना

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इधर, जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

मास्क नहीं पहनना पड़ सकता है महंगा

पैदल चलने वाले, वाहनों में सफर करने वालों के मास्क की जांच की जा रही है. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है.

बिना मास्क के दिखे कई लोगों से उठक-बैठक कराई गई. जांच के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले कई लोग जांच टीम को देख भागने में सफल रहे.

मजिस्ट्रेट बलवंत सिंह ने बताया कि पूरे जिले में सघन जांच की जा रही है. कई लोगों से उठक-बैठक कराई गई. उन्हाेंने बताया कि मास्क नहीं पहनने लोगों को अभी समझाया गया है, लेकिन आगे जुर्माना भी वसूला जाएगा. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details