नई दिल्ली:साउथ दिल्ली की साकेत कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीष खुराना कक्कड़ के समक्ष शानिवार को श्रद्धा वॉकर हत्याकांड की सुनवाई हुई, यहां श्रद्धा के पिता ने गवाही दी. इस दौरान पुलिस ने साक्ष्य के रूप में वह फ्रिज भी पेश किया, जिसमें आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर के रखे थे.
बताया गया कि फ्रिज में आरोपी आफताब ने एक काली पॉलिथीन में भरकर श्रद्धा वॉकर के शव के टुकड़े रखे थे. वह जब अपनी गर्लफ्रेंड को घर लाता था तो पॉलिथीन को कुछ देर के लिए किचन में छुपा दिया करता था. साथ ही शव की दुर्गंध दूर करने के लिए वह परफ्यूम का भी इस्तेमाल करता था, ताकि पड़ोसियों को शक न हो.
फ्रिज के अलावा कोर्ट में प्लाईवुड के दो टुकड़े भी पेश किए गए जो फॉरेंसिक टीम ने जब्त किए थे. इसपर आफताब के खून के धब्बे लगे थे. शनिवार को सुनवाई के दौरान श्रद्धा के पिता ने फ्रिज और प्लाईवुड के टुकड़ों की पहचान की और उन्हीं की उपस्थिति में पुलिस ने ये सबूत सील किए. कोर्ट को बताया गया कि जांच के दौरान एफएसएल टीम द्वारा आफताब की निशानदेही पर श्रद्धा की 13 हड्डियां बरामद की गई थी.