उत्तरकाशी (उत्तराखंड): पुरोला में मुस्लिम युवक की ओर से नाबालिग हिंदू लड़की भगाने की साजिश के बाद उपजा विवाद अभी शांत होता नहीं दिख रहा है. पुरोला में तनाव का माहौल है. इतना ही नहीं हिंदू संगठनों ने 15 जून को महापंचायत भी बुलाई है. इधर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और माहौल खराब न हो, इसके देखते हुए महापंचायत की अनुमति नहीं दी है. इसके साथ ही पुलिस पुरोला में धारा 144 लागू करने की तैयारी कर रही है. ताकि, शांति व्यवस्था बनी रहे. उधर, पुरोला में महापंचायत की अगुवाई को लेकर प्रधान संगठन बैकफुट पर आ गया.
बैकफुट में प्रधान संगठनःदरअसल, प्रधान संगठन पुरोला ने बीते सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर महापंचायत करने की सूचना दी थी. वहीं अब ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत ने आज एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि महापंचायत को लेकर प्रधान संगठन किसी प्रकार की अगुवाई नहीं करेगा. क्षेत्रीय हित में वो जनता के साथ हैं. साथ ही महापंचायत में अगर कोई कानून का उल्लंघन होता है तो उसमें उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ेंःपुरोला में हिंदू लड़की को भगाने का मामला, हिंदू संगठनों के बाद अब मुस्लिम समुदाय करेगा महापंचायत!
पुरोला में महापंचायत में विहिप नेताओं के आने की संभावनाःप्रधान संगठन का अभद्रता करने वालों से कोई ताल्लुक नहीं रहेगा. कानून का उल्लंघन करने वाले की जिम्मेदारी खुद की होगी. वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने पुरोला में महापंचायत की सूचना ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को दी है. जिला मुख्यालय में भी हिंदू परिषद के नेताओं के आने की संभावना है. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है.
पुरोला में धारा 144 लागू करने की तैयारीःमामले उत्तरकाशी एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि महापंचायत को लेकर किसी भी संगठन को अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर आवश्यकता पड़ी तो धारा 144 लागू की जाएगी. जिसकी लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जो भी महापंचायत करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं, भविष्य में उस संगठन से जुड़े किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःपुरोला पहुंचे DM और SP, जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दुकानें खोलने पर बनी सहमति