मधुपेरा:बिहार के मधेपुरा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Madhepura) हैं. ताजा घटना में अपराधी को पकड़ने गए चौकीदार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.मधेपुरा में दिन-दहाड़े अपराधियों ने चौकीदार की गोली मार कर मौत के घट उतार दिया. एसपी राजेश कुमार (SP Rajesh Kumar) ने घटना के बाबत जानकारी देते हुए कहा कि तीन बजे के आस-पास दो चौकीदार अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक कुख्यात अपराधी वहां से गुजर रहा था फिर क्या था, दोनों चौकीदार जान की बाजी लगाकर अपराधी को पकड़ने लगे. कुछ देर अपराधी और चौकीदार के बीच हाथ-पाई भी हुआ. अपराधी अपने को घिरते देख चौकीदार पर गोली चला दी. उसी क्रम में गोली गुरुदेव पासवान नामक चौकीदार को लग गई और अपराधी भागने में सफल हो गया. वहीं, गोली लगने के कारण चौकीदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें-चौकीदार हत्याकांड के प्रमुख आरोपी को खगड़िया पुलिस ने गुवाहाटी से दबोचा
मधेपुरा में चौकीदार की गोली मारकर हत्या : चौकीदार की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि भेलवा मधेपुरा पथ पर काली प्रतिमा विसर्जन में तैनात चौकीदार गुरुदेव पासवान और अरबिंद पासवान की नजर गांव के ही एक अपराधी और शराब कारोबारी अमित राम पर पड़ी. गुरुदेव ने हिम्मत दिखा कर उसे पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों के बीच 5-7 मिनट तक उठा-पटक चली. तभी अपराधी के तीन-चार और सहयोगी आ गए. अपराधी ने इतने में कट्टा निकाल कर गुरुदेव के सिर पर फायर कर दिया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
चौकीदार की मौके पर हुई मौत :गोली मारने के बाद अपराधी अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा. घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वरीय पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा लाए. इस संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि हमने अपना एक बहादुर जवान खो दिया है. जिस अपराधी ने इस घटना को अंजाम दिया है उसकी पहचान हो गई है. उन्होंने बताया कि जिस अपराधी को पकड़ने का प्रयास गुरुदेव ने किया था, पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, गुरुदेव की मौत पर उसके परिवार में कोहराम मच गया. परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
'घटना मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सखुआ भेलवा गांव स्थित रामकजनकी मंदिर के पास सीवन शर्मा के घर के सामने घटी है. अपराधी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अपराधी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहीद चौकीदार गुरुदेव पासवान के परिवार के साथ हमलोग हर दुख सुख में खड़े रहेंगे.'- राजेश कुमार, एसपी, मधेपुरा