दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SFJ की पंजाब में ट्रेनें रोकने की धमकी, लुधियाना में पुलिस हाई अलर्ट पर - called for a halt to train delays in Punjab

आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के पंजाब में ट्रेनों को रोकने की धमकी को देखते हुए लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पंजाब पुलिस के अलावा जीआरपी, आरपीएफ तथा अन्य बलों को तैनात किया गया है. हालांकि ट्रेनों के संचालन में कोई असर नहीं पड़ा है.

Police on high alert in Ludhiana
लुधियाना में पुलिस हाई अलर्ट पर

By

Published : Jun 3, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 6:25 PM IST

लुधियाना :भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने घल्लूघरा दिवस पर शुक्रवार को पंजाब में ट्रेनों को रोकने की धमकी दी थी. इसके मद्देनजर लुधियाना में पुलिस हाई अलर्ट पर है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर पंजाब पुलिस के अलावा जीआरपी, आरपीएफ तथा अन्य बलों को तैनात किया गया है. इस बारे में ओढर रेलवे स्टेशन के निदेशक ने बताया कि ट्रेनें बिना किसी रुकावट के लगातार चल रही हैं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वह किसी भी सूचना या संदेह के बारे में जानकारी मिलने उसे पुलिस को बताएं. बता दें सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पूरे पंजाब में ट्रेनों के रोकने के साथ ही विरोध प्रदर्शन की अपील की थी, हालांकि इसका लुधियाना में ज्यादा असर नहीं हुआ.

SFJ की पंजाब में ट्रेनें रोकने की धमकी, लुधियाना में पुलिस हाई अलर्ट पर

वहीं लुधियाना रेलवे स्टेशन के निदेशक अभिनव सिंगला ने कहा कि ट्रेनें लगातार चल रही हैं. उन्होंने कहा कि पटरियां पूरी तरह से खाली हैं और लुधियाना में किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे जिससे वह संतुष्ट हैं. साथ ही लुधियाना थाने में अतिरिक्त पुलिस यूनिट भी तैनात कर दी गई है. इसके अलावा पंजाब पुलिस,आरपीएफ, जीआरपी और दंगा रोधी बल को भी तैनात किया गया है.

कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप वैद ने बंद की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह खराब हो गई है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द को खत्म करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन हाल के दिनों में पंजाब के हालात को देखते हुए यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है. कांग्रेस ने कहा कि यह जानना जरूरी है कि घल्लूघरा या दरबार साहिब पर हमला किन परिस्थितियों में हुआ. उन्होंने कहा कि इसके लिए अकाली दल जिम्मेदार है.

उधर शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशिंदर ग्रेवाल ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर सिख समुदाय के जख्म आज भी हैं. उन्होंने कहा कि उन पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए. साथ ही उन्होंने संगत से शांति बनाए रखने और आपसी भाईचारे को बिगड़ने नहीं देने की अपील की. वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि माहौल खराब नहीं होना चाहिए. पार्टी ने कहा है कि घल्लूघर दिवस को लेकर अलग-अलग धर्मों की अपनी-अपनी धार्मिक भावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है लेकिन उन्हें कानून का पालन करना होगा. इससे पंजाब की शांति भंग नहीं होनी चाहिए. पार्टी के विधायक ने कहा कि अगर किसी ने पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: पन्नू ने फिर भेजा संदेश, 31 मई को पीएम मोदी से सवाल पूछने और खालिस्तानी झंडा फहराने वाले को देगा इनाम

Last Updated : Jun 3, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details