कोझिकोड (केरल) : केरल पुलिस ने कोझिकोड तटीय थाने के एक प्रभारी (एसएचओ) को एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में रविवार को हिरासत में लिया है (police officer taken into custody).
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला की शिकायत के अनुसार एसएचओ पीआर सुनु सहित कुछ लोगों ने उससे कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया. शहर के पुलिस आयुक्त सी एच नागराजू ने बताया, 'एसएचओ को आज सुबह हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल हमारी टीम उससे पूछताछ कर रही है.'