कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के मेंढरा के जंगल में बीएसएफ और पुलिस बल के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. शुक्रवार शाम को संयुक्त पार्टी सर्चिंग अभियान पर मेंढरा के जंगल की तरफ निकली हुई थी. इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी फायरिंग की. जिसके बाद नक्सली अंधेरे और जंगल का फायदा उठाते हुए भाग गए. एक जवान घायल हुआ है. एक महिला नक्सली गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल हुई. जिसे सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ क्षेत्र के आसपास इलाके की सघन सर्चिंग जारी है.
कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़:नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवान गांवों के आसपास और जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाते रहते हैं. शुक्रवार शाम को भी बीएसएफ कैंप मेंढरा से जिला बल और बीएसएफ 178 बटालियन की संयुक्त पार्टी मरकाचुवा की ओर सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान रात 8 बजे ग्राम उपांजुर के पास जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बीएसएफ जवान विकास सिंह को मामूली चोट आई है.
ये भी पढ़ें:
Sukma: सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद