सुकमा: सुकमा के घने जंगलों से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आयी है. सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवान शहीद (Cobra battalion soldier martyred in firing) हो गया है. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है. शहीद जवान सुलेमान जिला पालक्काड़ केरल के निवासी हैं. शहीद जवान को कल सुबह श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गृह ग्राम के लिए रवाना किया जाएगा. police naxalite encounter in sukma
नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि "मंगलवार शाम करीब 4:30 और 5:00 के बीच सुकमा जिले के चिंता गुफा थाना क्षेत्र में स्थापित नए पुलिस कैंप डब्बाकोंटा और पेंटापाड़ के जंगल में सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान जंगल में मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी नक्सलियों के ऊपर जवाबी कार्रवाई (police naxalite encounter in sukma) किया. रुक रुक कर हुई इस फायरिंग में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए.