Encounter In Dantewada दंतेवाड़ा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन इनामी माओवादी ढेर, भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद - थाना कटेकल्याण
Police Naxalite encounter in Dantewada दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. नक्सल एनकाउंटर में तीन माओवादी ढेर हुए हैं. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.
दंतेवाड़ा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर
दंतेवाड़ा पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं. कटेकल्याण के तुमकपाल इलाके में यह मुठभेड़ हुई है. तीन पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.
दरभा डिवीजन में दंतेवाड़ा और सुकमा सीमा पर हुआ एनकाउंटर: दरभा डिवीजन के दंतेवाड़ा और सुकमा सीमा पर यह नक्सल एनकाउंटर हुआ. बताया जा रहा है कि डब्बा कुन्ना के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है. सर्चिंग में भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों नक्सली काफी खूंखार थे. उन्होंने कई नक्सल वारदात को अंजाम दिया था.
शाम साढ़े पांच बजे हुआ एनकाउंटर: दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा पर यह एनकाउंटर शाम 5.30 बजे हुआ. रविवार दोपहर को सुरक्षाबलों को यह सूचना मिली की दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. उसके बाद डीआरजी जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचते पहुंचते डीआरजी जवानों को शाम तक का समय लग गया. जिसके बाद शाम साढे़ पांच बजे नक्सलियों से डीआरजी जवानों की मुठभेड़ हो गई. दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के निर्देशन में यह ऑपरेशन हुआ है.
"थाना कटेकल्याण की सीमा में सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. उसके बाद फोर्स को मौके पर भेजा गया. यहां नक्सलियों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई. जिसमें तीन नक्सली मारे गए हैं. तीनों के शव को बरामद कर लिया गया है. अभी मौके पर सुरक्षाबल के जवान मौजूद हैं": गौरव राय, एसपी,दंतेवाड़ा
दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नक्सली कमांडर जगदीश के तीन सहयोगी नक्सली मारे गए हैं. तीनों नक्सली इनामी बताए जा रहे हैं. जिसमें दो नक्सलियों की पहचान हो गई है. तीसरे नक्सली के बारे में बताया जा रहा है कि वह इनामी है. उसकी सही से जानकारी सुरक्षाबल की टीम तैयार कर रही है. मारे गए नक्सलियों में एलओएस कमांडर लक्ष्मण कोहरामी और सोमा माड़वी शामिल है
दंतेवाड़ा पुलिस नक्सली मुठभेड़ पर दूसरे दिन पुलिस ने क्या दी जानकारी ?
मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी: मौके पर अभी सुरक्षाबलों की टीम डटी हुई है. यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. डीआरजी जवानों के बैकअप के लिए सीआरपीएफ जवानों और बस्तर फाइटर्स की टीम को भी भेजा गया था. इसके अलावा बस्तर फाइटर्स और सीएएफ के जवान भी मौके पर मौजूद है. पुलिस की तरफ से अभी इस मामले में और जानकारी जारी की जा सकती है. सर्चिंग के बाद और जानकारी जारी हो सकती है.