बीजापुर:बुधवार को उसूर थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर दो नक्सली घटनाएं हुई हैं. पहले सर्चिंग पर निकले जवानों की नेलाकांकेर के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (police naxalite encounter in bijapur) हुई. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.वहीं सीतापुर कैम्प टेकमेटला की ओर गस्त पर निकले जवानों में दो जवान नक्सलियों द्वारा लगाये गये स्पाइक होल की चपेट में आने से घायल हो गये. bijapur latest news
नेला कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़: बीजापुर के नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. यहां जवानों की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर गई हुई थी. तभी घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी हमला बोला. दोनों तरफ से कुछ देर चली गोलीबारी के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ में दोनों तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आस पास के जंगलों में सर्चिंग अभियान जारी है. पुलिस जानकारी के अनुसार नम्बी और गलगम कैम्प से डीआरजी, केरिपु, कोबरा की संयुक्त टीम नेलाकांकेर, टेकमेटला और भुसापुर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. बस्तर आईजी पी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.