दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर प्रदेश : मथुरा में संघ प्रचारक और पुलिस के बीच बवाल, पुलिसकर्मी सस्पेंड - rashtriya swayamsevak sangh

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृंदावन यमुना नदी के किनारे शनिवार को स्नान करने को लेकर संघ प्रचारक और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मारपीट के बाद बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए वृंदावन कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया, तो वहीं एक दरोगा समेत दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है.

scuffle with sangh pracharak
scuffle with sangh pracharak

By

Published : Mar 28, 2021, 11:29 AM IST

मथुरा :उत्तर प्रदेश केमथुराजिले में शनिवार कोवृंदावन यमुना नदी के किनारे संघ प्रचारक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वृंदावन कोतवाली इंस्पेक्टर अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया, तो वहीं एक दरोगा समेत दो पुलिस कर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई कर दी गई है. दो होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र भेजा गया है.

पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
दरअसल, शनिवार की सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक मनोज कुमार अपने साथियों के साथ यमुना नदी में स्नान करने के लिए जा रहे थे. स्नान करने को लेकर पुलिसकर्मियों और संघ प्रचारक के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी मारपीट में बदल गई. मामला जब देर शाम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आया तो उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वृंदावन कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार को लाइन हाजिर कर एक दरोगा, एक सिपाही को निलंबित किया गया है.

वृंदावन अस्पताल में दोबारा हुई मारपीट
पुलिस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट होने के बाद उपचार कराने गए कार्यकर्ताओं के साथ एक बार फिर पुलिस की कहासुनी हुई. मामला इतना बढ़ गया कि एसएससी और जिलाधिकारी को मौके पर पहुंचना पड़ा. फिलहाल, पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने के आदेश दिए गए हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि संघ प्रचारक के साथ में हुई मारपीट के मामले में वृंदावन कोतवाली को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एक दरोगा सहित दो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. वहीं दो होमगार्ड के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र भेजा गया है. फिलहाल मामला शांत है पूरे मामले की जांच मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है.

पढ़ें-आरएसएस कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी में मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details