भोपाल : कोरोना की चपेट में अब कई पुलिसकर्मी आ चुके हैं. विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी 60% कोरोना संक्रमित हो गए थे, लेकिन उन्होंने हॉस्पिटल में भी एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ा. आखिरकार उन्होंने कोरोना को मात दी और सही सलामत घर पहुंचे.
कसरत से दी कोरोना को मात
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी कोरोना को हराकर घर लौटे हैं. काजी को लंग्स में 60% इंफेक्शन था. बीमारी के दौरान भी उन्होंने कसरत और योगा करना नहीं छोड़ा. इससे वे खुद भी रिकवर हुए और अपनी बीमार मां को भी ठीक कर घर ले आए.
फेफड़ों में 60 फीसदी हो चुका था संक्रमण
काजी की रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी. डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने खुद का CT-स्कैन्ट करवाया, तो पता लगा कि फेफड़ो में 60% तक इंफेक्शन फैल चुका है. तुरंत उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. हालांकि उन्हें लक्षण कुछ भी नजर नहीं आ रहे थे.काजी कसरत करने के शौकीन हैं. अस्पताल में भी उन्होंने कसरत नहीं छोड़ी. यही वजह रही कि वह जल्दी रिकवर हो गए. इसी बीच उनकी मां की तबीयत भी खराब हो गई, तो उन्हें भी अपने पास बुला लिया.
एक्सरसाइज व योगा कर पुलिसकर्मी ने कोरोना को दी मात पढ़ें - आयुष-64 दवा कोविड-19 के हल्के से मध्यम मामलों के उपचार में उपयोगी : आयुष मंत्रालय
मां-बेटे दोनों ठीक होकर घर गए
काजी की 87 साल की मां भी इस दौरान संक्रमित हो गईं. हॉस्पिटल्स में बेड की कमी है, इसलिए काजी ने उन्हें भी अपने पास बुला लिया. अपने ही कमरे में अपनी मां के लिए बेड की व्यवस्था करवा दी. वहीं पर उनका इलाज शुरू करवाया. काजी लगातार एक्सरसाइज करते रहे. बेटे को कसरत करते देख मां भी मोटिवेट हुईं. कुछ दिन बाद दोनों ठीक होकर अपने घर चले गए.