दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : बड़ी संख्या में हो सकता है प्रवासी मजदूरों का पलायन, पुलिस ने बनाया प्लान - बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन

दिल्ली में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस को आशंका है कि लॉकडाउन के बीच मजदूर दिल्ली छोड़कर अपने गांव पहुंचना चाहेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए स्पेशल ब्रांच ने सभी 15 जिला पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Apr 19, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्ली :राजधानी में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है. उसके चलते मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल है. पहले से लॉकडाउन की संभावना के चलते मजदूरों का पलायन शुरू हो चुका था. एक सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा से दिल्ली पुलिस को आशंका है कि पिछली बार की तरह इस बार भी मजदूर पलायन के लिए बस अड्डे एवं रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी इससे संबंधित मैसेज चल रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए स्पेशल ब्रांच ने सभी 15 जिला पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें -दिल्ली में आज से छह दिन के लिए लॉकडाउन

लॉकडाउन के बीच मजदूरों के पलायन की आशंका

प्रवासी मजदूरों का पलायन

राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. संक्रमण की दर जहां एक फीसदी से नीचे आ गई थी. वह 30 फीसदी तक पहुंच गई है. एक दिन में 25 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. दिल्ली सरकार ने इसे रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. सबसे पहले सरकार ने दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया और अब दिल्ली सरकार ने अगले एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगाने का एलान किया है. बता दें कि वर्ष 2020 में लॉकडाउन की परेशानी देख चुके मजदूर दिल्ली छोड़कर अपने गांव पहुंचना चाहते हैं. ऐसे इनपुट स्पेशल ब्रांच को मिले हैं.

सभी जिला पुलिस को किया गया अलर्ट

लॉकडाउन के मद्देनजर स्पेशल ब्रांच ने सभी 15 जिला की पुलिस को अलर्ट किया है. उन्हें बताया गया है कि बड़ी संख्या में मजदूर कभी भी पलायन कर सकते हैं. वह बस अड्डे या रेलवे स्टेशन की तरफ एकदम से जा सकते हैं. राजनीतिक पार्टियां भी लाभ पाने के लिए मजदूरों को पलायन में मदद कर सकती हैं. ऐसा होने पर रेलवे स्टेशन या बस अड्डे के पास बड़ी संख्या में मजदूर एकत्र हो सकते हैं. इसलिए पुलिस को रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डे के पास खासतौर से तैनात रखने के लिए कहा गया है.

यह कदम उठाने की दी सलाह

  • कहीं भी पैदल या गाड़ी में बड़ी संख्या में मजदूर जा रहे हों तो उन्हें रोका जाए.
  • रेलवे स्टेशन या बस अड्डे केवल उन्हें जाने दें जिनके पास टिकट हो या उचित कारण हो.
  • सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही अफवाह पर नजर रखें.
  • अगर मजदूरों का कोई समूह पलायन करता दिखे तो उसकी कॉउंसलिंग कर वापस घर या नजदीकी शेल्टर होम में भेजा जाए.
  • मजदूरों के साथ सौम्यता से बातचीत की जाए और उन्हें आवश्यक होने पर खाना-पानी मुहैया कराया जाए.
  • रात के समय पलायन की ज्यादा संभावना है. इसलिए रात को खासतौर से अलर्ट रहते हुए गश्त करें.
  • मजदूर अपने घर लौटने के लिए हंगामा भी कर सकते हैं, ऐसे में शान्तिपूर्ण ढंग से स्थिति को संभाला जाए.
  • हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैयार रखना चाहिए.
  • प्रत्येक स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाएं एवं कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाएं.
Last Updated : Apr 19, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details