दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस महासंघ ने घोषित किया पांच लाख का इनाम - दिल्ली पुलिस दीप सिद्धू इनाम

दिल्ली पुलिस महासंघ संस्था ने लाल किले पर हिंसा में लिप्त दीप सिद्धू पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस भी दीप पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर चुकी है.

police
police

By

Published : Feb 3, 2021, 8:03 PM IST

नई दिल्ली :लाल किला हिंसा में मुख्य आरोपी दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस के बाद दिल्ली पुलिस महासंघ ने भी इनाम रखा है. दिल्ली पुलिस महासंघ के अध्यक्ष एवं पूर्व एसीपी वेदभूषण ने कहा है कि दीप सिद्धू के बारे में सुराग देने वाले को उनकी संस्था पांच लाख रुपये का इनाम देगी. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.

जानकारी के अनुसार बीते 26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा के दौरान दीप सिद्धू मौजूद था. वहां से उसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद से दिल्ली पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बुधवार को जहां दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया. वहीं दिल्ली पुलिस महासंघ की तरफ से उसके बारे में सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पूर्व एसीपी वेदभूषण द्वारा इसकी घोषणा की गई है जो महासंघ के अध्यक्ष हैं.

दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस महासंघ ने घोषित किया पांच लाख का इनाम

कानून से बचना मुश्किल

पूर्व एसीपी वेदभूषण ने कहा है कि दीप सिद्धू का कानूनी शिकंजे से बचना नामुमकिन है. कुछ लोग बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीर दिखा रहे हैं. ऐसी तस्वीरें सार्वजनिक जगहों पर काफी लोग खिंचवाते हैं, लेकिन इससे उसका अपराध कम नहीं होता. दिल्ली पुलिस किसी भी हाल में बख्शने नहीं वाली. इस मामले में वह आरोपी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. वह कहीं भी छुपा हो पुलिस जल्द उस तक पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें-लोकतंत्र सूचकांक में फिसला भारत, पहुंचा 53वें स्थान पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details