लखनऊ:अग्निपथ योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान नाराज युवाओं ने कई जगह ट्रेनों में आगजनी की. कई जगह प्रदर्शनकारियों ने निजी, सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़ की. हिंसक प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ अब यूपी पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. अब तक 260 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. अलीगढ़ पुलिस ने उग्र प्रदर्शनकारियों के पोस्टर जारी किए हैं.
गिरफ्तार किए गए लोगों की जिलेवार जानकारी यूपी के बलिया में शुक्रवार को युवाओं ने केंद्र की सेना में भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक खाली ट्रेन में आग लगा दी. वहीं, अलीगढ़, वाराणसी और फिरोजाबाद में भी हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए. इस कारण सरकारी बसों और अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा.
यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक फिरोजाबाद, अलीगढ़, वाराणसी और नोएडा में कुल 6 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इसमें 260 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान बलिया में 109, मथुरा में 70, अलीगढ़ में 30, वाराणसी कमिश्नरेट में 27, नोएडा कमिश्नरेट में 15 और आगरा में 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज, यहां देखिए कहां और कैसे देख पाएंगे नतीजे
पुलिस और जीआरपी की छुट्टी कैंसिल:यूपी पुलिस ने सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 23 जून तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. वहीं प्रदर्शनकारी ट्रेनों को निशाना बना रहे है जिसके चलते जीआरपी कर्मियों की भी 23 जून तक छुट्टी कैंसिल की गई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप