बीजापुर:नक्सलियों के लगाए बैनर पोस्टर निकालते समय एक जवान IED ब्लास्ट में घायल हो गया (jawan injured in IED blast in bijapur ). घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है.
बीजापुर जिले के ग्राम इलमिडी के पास हनुमान टेकरी के नजदीक नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगा रखा था. सुबह एरिया डॉमिनेशन के लिए इलमिडी थाने के जवान निकले हुए थे. इसी दौरान नक्सलियों का बैनर-पोस्टर देखा और उसे निकालने लगे. इसी बीच IED ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में पुलिस का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान का नाम सरैया तेलांडी है और उम्र 30 साल. जवान की स्थिति खतरे से बाहर है. जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
बीते दिनों बस्तर संभाग में IED ब्लास्ट की घटनाएं
8 FEB 2022: बीजापुर के भोपालपट्टनम इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर चार जवानों को घायल कर दिया. जवान सर्चिंग पर निकले थे, उस दौरान उन्हें निशाना बनाया गया.
28 Dec 2021: नारायणपुर में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो बीएसपी कांट्रेक्टर कर्मचारी घायल हो गए. इसके बाद वहां सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी. इससे पहले दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था.
21 Dec 2021: बलरामपुर में सुरक्षाबलों ने 7 आईईडी बरामद किए. सभी आईईडी का कनेक्शन नक्सलियों ने एक साथ किया था. जिससे सुरक्षा बलों को काफी नुकसान पहुंच सकें. समय रहते सीआरपीएफ की टीम ने सभी सातों आईईडी बरामद कर लिए और उसे डिफ्यूज कर दिया गया.
15 DEC 2021: कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के होनहेड़ में जवानों ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सर्चिंग की. इस दौरान जवानों ने 15 और 20 किलो के दो IED बरामद कर उन्हें डिफ्यूज किया. नक्सलियों ने डामर रोड के लगभग 10 फीट नीचे सुरंग बनाकर IED लगाया था, जिसे सावधानीपूर्वक डिफ्यूज किया गया. घटनास्थल से 15 किलोग्राम और 20 किलोग्राम के 2 टिफिन बम के साथ 2 डेटोनेटर, 100 मीटर कार्डेक्स वायर और 10 मीटर सामान्य वायर बरामद किये गये.